
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वावधान में निबंध, स्लोगन, पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में छात्रों ने निष्पक्ष चुनाव, स्वच्छ राजनीति एवं पर्यावरण संरक्षण पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।
- निबंध, स्लोगन, पोस्टर व भाषण प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी
- कुशाग्र कंसल और अमन सुंदरियाल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया
- निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक: प्राचार्य प्रो. विनोद प्रकाश अग्रवाल
- निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों को प्रस्तुतीकरण सुधार के दिए सुझाव
देहरादून। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता, रायपुर, देहरादून में दिनांक 20 जनवरी 2026 को निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनोद प्रकाश अग्रवाल ने की। इस अवसर पर निबंध, स्लोगन, पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. अनीता चौहान ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि निर्वाचन साक्षरता क्लब का मुख्य उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों, निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया एवं मतदाता जागरूकता के प्रति संवेदनशील बनाना है। उनके द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
Government Advertisement...
निबंध प्रतियोगिता में-
- कुशाग्र कंसल (बी.कॉम. चतुर्थ सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान,
- वैभवी (बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान तथा
- रेहान अली (बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्लोगन प्रतियोगिता में-
- कुशाग्र कंसल ने प्रथम,
- सानु चौहान (बी.कॉम. द्वितीय सेमेस्टर) ने द्वितीय तथा
- रेहान अली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में-
- अभिलाषा नेगी (एम.ए. प्रथम सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता का विषय “क्लीन इलेक्शन, ग्रीन इलेक्शन” रहा। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने पारदर्शी चुनाव, भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था एवं चुनावी प्रचार में पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर अकाट्य तर्क प्रस्तुत किए। वक्ताओं ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र की प्राथमिकता है तथा स्वच्छ प्रतिनिधि का चुनाव ही राष्ट्र और पर्यावरण दोनों को सुरक्षित रख सकता है।
भाषण प्रतियोगिता में
- अमन सुंदरियाल (एम.एस.सी.) ने प्रथम,
- अंशिका डंगवाल (बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर) ने द्वितीय तथा
- अनुष्का सकलानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिताओं में प्रो. ज्योति खरे, डॉ. सुमन गुसाईं, डॉ. श्रुति चौकियाल, डॉ. आशुतोष मिश्र, डॉ. रामचंद्र नेगी एवं डॉ. कपिल सेमवाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। समिति सदस्य सुश्री रीना ने प्रतिभागियों को लोकतंत्र में मतदाताओं के अधिकार एवं कर्तव्यों के विषय में जानकारी दी तथा प्रस्तुतीकरण को और प्रभावी बनाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो. विनोद प्रकाश अग्रवाल ने कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजन समिति को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र यह समझ पाते हैं कि उन्हें किस प्रकार के स्वच्छ चरित्र वाले प्रतिनिधियों का चुनाव करना चाहिए, जो लोकतंत्र और पर्यावरण दोनों की रक्षा कर सकें। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सुमन गुसाईं ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।





