
माननीय गृहमंत्री भारत सरकार के प्रस्तावित हरिद्वार दौरे को लेकर पुलिस लाइन रोशनाबाद में VVIP सुरक्षा व्यवस्था की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित की गई। उच्चाधिकारियों ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए।
- डीजी अभिसूचना अभिनव कुमार सहित एडीजी व आईजी लॉ एंड ऑर्डर पहुंचे हरिद्वार
- जनपद में तीन स्थानों पर प्रस्तावित है VVIP कार्यक्रम
- बम निरोधक दस्ता, एलआईयू, एटीएस, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ एक्टिव मोड पर
- प्रभावी यातायात प्लान लागू, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर
हरिद्वार। माननीय गृहमंत्री भारत सरकार के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस द्वारा कड़ी एवं बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस लाइन रोशनाबाद में VVIP सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित की गई। ब्रीफिंग में डीजी अभिसूचना अभिनव कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरुगेशन तथा आईजी लॉ एंड ऑर्डर सुनील कुमार मीणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
डीजी अभिसूचना अभिनव कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम जीरो टॉलरेंस नीति के तहत निर्विघ्न संपन्न कराया जाना है। किसी भी स्तर पर प्राप्त होने वाली सूचना को तत्काल उच्चाधिकारियों तक पहुंचाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के साथ-साथ उच्च कोटि का व्यवहार, अनुशासन और टर्नआउट भी अत्यंत आवश्यक है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि जनपद में तीन स्थानों पर VVIP कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। सभी अधिकारियों को अपने-अपने ड्यूटी क्षेत्रों में समय से पहुंचकर फोर्स को चेक करने तथा किसी भी शंका का मौके पर समाधान करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी को आपसी समन्वय के साथ जिम्मेदारी निभानी होगी।
Government Advertisement...
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर सूचनाओं का समयबद्ध आदान-प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शेष सभी तैयारियां सायंकाल तक पूर्ण कर ली जाएं और प्रत्येक अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का संवेदनशीलता के साथ निर्वहन सुनिश्चित करे। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरुगेशन ने पूर्व VVIP मूवमेंट के अनुभव साझा करते हुए निर्देश दिए कि बिना पास एवं चेकिंग के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न दिया जाए। VVIP प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन, फोर्स के लिए भोजन-आवास की समुचित व्यवस्था तथा नशा पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु प्रभावी ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। एसपी क्राइम द्वारा ट्रैफिक कर्मियों को पंक्चुअल और सतर्क रहकर फ्लीट मूवमेंट के समय आपसी समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम स्थल एवं मूवमेंट के दौरान बम निरोधक दस्ता, एलआईयू, एटीएस, जल पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित सभी सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव मोड पर रहेंगी। ब्रीफिंग में पुलिस मुख्यालय एवं जनपद से आए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
👮♂️ VVIP सुरक्षा में तैनात बल (संक्षेप)
- पुलिस अधीक्षक-9, अपर पुलिस अधीक्षक-8, पुलिस उपाधीक्षक-13,
- हेडकांस्टेबल/कांस्टेबल-507, महिला पुलिस बल सहित
- यातायात, अभिसूचना इकाई, अग्निशमन, पीएसी (04 कंपनी),
- एटीएस-02 टीम, जल पुलिस-02 टीम,
- बीडीएस-01 टीम, एनडीआरएफ-01 टीम, एसडीआरएफ-02 टीम,
- क्रेन-05 सहित बहुस्तरीय सुरक्षा बल तैनात।





