
रुद्रप्रयाग के खेड़ाखाल में ‘जन, जन की सरकार–जन, जन के द्वार’ कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में ग्रामीणों की 30 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शासन और जनता के बीच की दूरी को कम करना रहा।
- जिलाधिकारी प्रतीक जैन के नेतृत्व में हुआ शिविर का आयोजन
- उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने की अध्यक्षता
- लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश
- विभागीय स्टॉलों से योजनाओं की दी गई जानकारी
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी प्रतीक जैन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जनपद रुद्रप्रयाग के राजकीय इंटर कॉलेज, खेड़ाखाल में “जन, जन की सरकार–जन, जन के द्वार” कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग श्री सोहन सिंह सैनी ने की।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे नागरिकों की समस्याओं को सीधे सुनना तथा उनका त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना रहा। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने प्रतिभाग कर अपनी विभिन्न समस्याएं, शिकायतें एवं मांगें प्रशासन के समक्ष रखीं।
Government Advertisement...
शिविर के दौरान कुल 30 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण कर समयबद्ध आख्या प्रस्तुत की जाए।
उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने कहा कि जन, जन की सरकार–जन, जन के द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य शासन और जनता के बीच की दूरी को कम करना है, ताकि आम नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सूचना एवं सेवा स्टॉल लगाए गए, जिनके माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, लाभकारी कार्यक्रमों एवं सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने योजनाओं के प्रति रुचि दिखाते हुए उनका लाभ लेने की इच्छा भी व्यक्त की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।





