
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर चमोली के नंदासैंण में ‘जन जन की सरकार, जन जन के द्वार’ कार्यक्रम के तहत बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 23 विभागों ने भाग लिया और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया।
- 23 विभागों ने लगाए स्टॉल, योजनाओं की दी गई जानकारी
- 26 न्याय पंचायतों में हो चुके हैं बहुउद्देशीय शिविर
- 55 शिकायतों में से अधिकांश का मौके पर समाधान
- सैकड़ों ग्रामीणों को प्रमाण पत्र और योजनाओं का लाभ
चमोली। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर प्रदेशभर में संचालित “जन जन की सरकार, जन जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को चमोली जनपद के नंदासैंण (नैनीसैंण) में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने के साथ उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना रहा।
शिविर में जनपद के 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ते हुए प्रमाण पत्र भी जारी किए।
Government Advertisement...
कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक 26 न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें 9,396 ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। इन शिविरों के दौरान जिला प्रशासन को 2,315 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 1,707 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा 1,192 आवेदनों के सापेक्ष प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं तथा 2,696 ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ दिया गया है।
मंगलवार को आयोजित नंदासैंण शिविर में 515 लाभार्थियों ने भाग लिया। ग्रामीणों द्वारा 55 शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिनमें से अधिकांश का उप जिलाधिकारी श्री सोहन सिंह रांगड़ द्वारा मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों ने 45 ग्रामीणों को प्रमाण पत्र जारी किए तथा 52 ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया।
इस अवसर पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष श्री ऋषि प्रसाद सती, सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए इसे जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में प्रभावी कदम बताया।





