
राष्ट्रीय कवि संगम के सप्तम प्रांतीय अधिवेशन में कवयित्री डॉ. उषा किरण श्रीवास्तव को अटल रत्न सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर बिहार सहित विभिन्न जिलों से आए साहित्यकारों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी।
- राष्ट्रीय कवि संगम के अधिवेशन में डॉ. उषा किरण श्रीवास्तव सम्मानित
- बेगूसराय वीणा वेंकट हॉल में साहित्यिक गरिमा का उत्सव
- स्वर्णिम कला केंद्र की अध्यक्षा को मिला अटल रत्न सम्मान
- साहित्यकारों ने दी डॉ. उषा किरण श्रीवास्तव को बधाइयाँ
बेगूसराय (बिहार)। राष्ट्रीय कवि संगम की द्विदिवसीय सप्तम प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन 27 दिसंबर को बेगूसराय स्थित वीणा वेंकट हॉल में किया गया। इस अवसर पर स्वर्णिम कला केंद्र की अध्यक्षा एवं राष्ट्रीय कवि संगम की जिला अध्यक्षा, कवयित्री डॉ. उषा किरण श्रीवास्तव को ‘अटल रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रभाकर कुमार राय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अशोक बत्रा जी तथा राष्ट्रीय कवि संगम परिवार की ओर से बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार द्वारा प्रदान किया गया।
Government Advertisement...
डॉ. उषा किरण श्रीवास्तव के सम्मानित होने पर बिहार के अनेक जिलों से आए साहित्यकारों—सत्येंद्र कुमार पाठक, जी. एन. भट्ट, डॉ. सागर, प्रो. डॉ. पुष्पा गुप्ता, सुरेश कुमार वर्मा, पंकज वासिनि, मिंटू शर्मा, आनंद भारती, प्रतिभा परासर सहित अन्य साहित्यकारों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।








