
देहरादून के रायवाला क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन का सौदा कर 38 लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने करीब छह महीने की जांच के बाद आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
- रायवाला क्षेत्र में टिहरी विस्थापितों की जमीन के नाम पर रची गई ठगी की साजिश
- छह महीने बाद पुलिस के शिकंजे में आया जमीन सौदे का आरोपी
- फर्जी अनुबंध, आधार कार्ड और नकली हस्ताक्षरों से की गई धोखाधड़ी
- जमीन की रजिस्ट्री न कर लाखों रुपये हड़पने का मामला उजागर
देहरादून। राजधानी देहरादून में जमीन का सौदा कराने के नाम पर 38 लाख रुपये से अधिक की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रायवाला क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों के सहारे टिहरी विस्थापितों को आवंटित भूमि बेचने का झांसा देकर यह धोखाधड़ी की गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग छह माह बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, इस वर्ष 12 जून को प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह, निवासी प्रतीतनगर रायवाला ने रायवाला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि दिनेश सिंह पडियार पुत्र स्वर्गीय शिव सिंह पडियार, निवासी बैंक कॉलोनी अजबपुरकलां मोथरोवाला, थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ने जमीन का सौदा कराने के नाम पर उनसे 38.25 लाख रुपये ले लिए, लेकिन न तो जमीन की वैध रजिस्ट्री कराई और न ही रकम वापस की।
Government Advertisement...
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने रायवाला क्षेत्र में टिहरी विस्थापितों को आवंटित भूमि को बेचने का झांसा दिया था। सौदे के दौरान आरोपी ने भूमि के मूल स्वामियों के फर्जी अनुबंधपत्र, नकली आधार कार्ड और जाली हस्ताक्षरों का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं, जमीन के असली मालिकों की जगह फर्जी व्यक्तियों को पेश कर पूरे सौदे को वास्तविक दिखाने की कोशिश की गई।
रायवाला के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपी की तलाश जारी रखी।
करीब छह महीने की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी दिनेश सिंह पडियार, मूल निवासी बौराड़ी सेक्टर-5बी, थाना नई टिहरी को आईएसबीटी देहरादून के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी से फर्जी दस्तावेजों और धोखाधड़ी से जुड़े कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, इस पूरे प्रकरण में जमीन सौदे के नाम पर योजनाबद्ध तरीके से ठगी की गई। फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है, वहीं यह भी जांच की जा रही है कि इस ठगी में कोई अन्य व्यक्ति या गिरोह शामिल तो नहीं है। पुलिस ने आम लोगों से जमीन से जुड़े सौदों में पूरी सावधानी बरतने और दस्तावेजों की विधिवत जांच के बाद ही लेन-देन करने की अपील की है।





