
कासगंज में मां को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद 14 वर्षीय नाबालिग बेटा आपा खो बैठा और डंडों से पीटकर उसकी हत्या कर दी। पूरी रात शव के साथ घर में रहने के बाद सुबह प्रेमी को फंसाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ गई।
- शराब पार्टी से शुरू हुआ विवाद, रिश्तों की मर्यादा खून में डूबी
- पहले प्रेमी पर किया हमला, फिर मां पर बरसाई बेरहमी
- रातभर घर में पड़ा रहा शव, सुबह प्रेमी पर मढ़ा हत्या का आरोप
- पुलिस पूछताछ में टूटा नाबालिग, जुर्म किया कबूल
कासगंज | उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रिश्तों की मर्यादा और पारिवारिक संतुलन उस समय खून में डूब गया, जब एक नाबालिग बेटे ने गुस्से और आक्रोश में अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। यह सनसनीखेज मामला कासगंज के गांव हकीमगंज का है, जहां मंगलवार रात घटित इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सत्यपाल पंजाब में ईंट-भट्ठे पर चौकीदारी का काम करते हैं। उनकी पत्नी रेखा देवी (50) हाल ही में पंजाब से गांव लौटी थीं और अपने नाबालिग बेटे के साथ रह रही थीं। मंगलवार रात रेखा देवी अपने प्रेमी भूरा के साथ घर में बैठकर शराब पी रही थीं। इसी दौरान 14 वर्षीय बेटा वहां पहुंच गया और उसने मां को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया।
Government Advertisement...
यह दृश्य देखते ही किशोर आपा खो बैठा। गुस्से में उसने पास पड़े डंडे से पहले प्रेमी भूरा पर हमला किया। अचानक हुए हमले से घबराकर भूरा मौके से भाग निकला। इसके बाद किशोर ने अपना सारा आक्रोश मां पर उतार दिया और डंडे से सिर पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। गंभीर चोटों के कारण रेखा देवी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी।
हत्या के बाद किशोर काफी देर तक खून से सनी मां के पास बैठा रहा। इसके बाद वह चारपाई पर जाकर सो गया। पूरी रात रेखा देवी के शरीर से खून रिसता रहा, जिससे उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह जब किशोर की नींद खुली तो उसने मां को मृत पाया। इसके बाद उसने घटना को छिपाने के लिए मां की हत्या का आरोप उसके प्रेमी भूरा पर लगा दिया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भूरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में भूरा ने पूरी घटना का विवरण पुलिस को बता दिया। इसके बाद पुलिस ने किशोर से कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें वह टूट गया और उसने मां की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। पिता की तहरीर पर पुलिस ने बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि किशोर ने मां को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालात में देखकर गुस्से में यह वारदात की। मामले की विधिक कार्रवाई की जा रही है और किशोर से जुड़ी सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है। यह घटना न केवल एक आपराधिक मामला है, बल्कि समाज में पारिवारिक टूटन, भावनात्मक असंतुलन और नैतिक द्वंद्व की भयावह तस्वीर भी पेश करती है, जिसने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है।








