
🌟🌟🌟
यूपी कबड्डी लीग का दूसरा सीजन 24 दिसंबर से नोएडा में शुरू होकर 10 जनवरी तक चलेगा, जिसमें प्रदेश की 12 टीमें हिस्सा लेंगी। सरकार के सहयोग से आयोजित इस लीग को प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच माना जा रहा है।
- यूपी कबड्डी लीग में 12 टीमें, 10 जनवरी तक चलेगा रोमांच
- काशी किंग्स के संयोजकों ने लखनऊ में साझा की लीग की तैयारियां
- प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की पहल बनी यूपी कबड्डी लीग
- उद्घाटन समारोह में पहुंचेंगे उपमुख्यमंत्री, सरकार का मिल रहा संरक्षण
उत्तर प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए यूपी कबड्डी लीग का आयोजन 24 दिसंबर से नोएडा में किया जा रहा है। लीग का दूसरा सीजन 10 जनवरी तक चलेगा, जिसमें प्रदेश की 12 टीमें अपनी प्रतिभा और दमखम का प्रदर्शन करेंगी। यह आयोजन न केवल कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल को नई पहचान देने की कोशिश है, बल्कि प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर भी प्रदान करेगा।
इसी क्रम में यूपी कबड्डी लीग की चर्चित टीम काशी किंग्स के संयोजक लखनऊ पहुंचे, जहां एक निजी होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने लीग की तैयारियों और उद्देश्यों को विस्तार से साझा किया। प्रेस वार्ता में काशी किंग्स के संयोजक कुलवंत बलियान, सह-संयोजक धीरेंद्र सिंह और मुनेंद्र सिंह सहित टीम से जुड़े कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।
संयोजक कुलवंत बलियान ने बताया कि इस बार लीग का स्तर पहले से अधिक प्रतिस्पर्धात्मक और पेशेवर होगा। 12 टीमों की भागीदारी के साथ खिलाड़ियों का चयन और ऑक्शन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। काशी किंग्स की टीम पूरी तरह संतुलित है और खिलाड़ियों में जीत का जज्बा साफ नजर आ रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का भरोसा जीतेगी।
सह-संयोजक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि यूपी कबड्डी लीग का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के खिलाड़ियों को एक मजबूत मंच देना है, ताकि वे अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा सकें। उन्होंने कहा कि क्रिकेट, फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसे खेलों के बीच कबड्डी को नई पहचान दिलाने की यह पहल युवाओं को उनके मूल खेल से जोड़ने का काम कर रही है।
आयोजकों ने उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि सरकार के संरक्षण के बिना इस तरह के बड़े आयोजन संभव नहीं होते। आयोजकों के अनुसार, लीग के उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित सरकार के कई मंत्री और गणमान्य अतिथि शामिल होंगे, जिससे आयोजन को और भी भव्य रूप मिलेगा।
यूपी कबड्डी लीग को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि यह लीग न केवल प्रदेश में कबड्डी संस्कृति को मजबूत करेगी, बल्कि आने वाले समय में यूपी को राष्ट्रीय कबड्डी मानचित्र पर एक सशक्त पहचान भी दिलाएगी।





