
🌟🌟🌟
पीआरएसआई द्वारा आयोजित ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस-2025 में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को सोशल मीडिया के उत्कृष्ट उपयोग और सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिपोर्ट के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिले। यह सम्मान संगठन की पारदर्शी, जिम्मेदार और रणनीतिक संचार प्रणाली के साथ स्वच्छ ऊर्जा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
- कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन में उत्कृष्टता के लिए टीएचडीसी को दो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार
- सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिपोर्ट और डिजिटल रणनीति को मिली देशव्यापी पहचान
- स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं के संप्रेषण में टीएचडीसी का अग्रणी योगदान
- भरोसेमंद और जिम्मेदार कम्युनिकेशन से स्टेकहोल्डर विश्वास मजबूत
ऋषिकेश। विद्युत क्षेत्र की अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) द्वारा आयोजित 47वें ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस-2025 में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। देहरादून स्थित होटल एमराल्ड में आयोजित इस सम्मेलन में टीएचडीसी को ‘कॉर्पोरेट कैंपेन में सोशल मीडिया के सर्वश्रेष्ठ उपयोग’ और ‘सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिपोर्ट’ श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस उपलब्धि पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री सिपन कुमार गर्ग ने पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सम्मान संगठन की पारदर्शी, सुसंगत और परिणाम-उन्मुख संचार रणनीति का प्रमाण है। श्री गर्ग ने कहा कि टीएचडीसी द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म का रणनीतिक और जिम्मेदार उपयोग संगठन की विकास यात्रा को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने में सहायक रहा है। इसमें स्वच्छ ऊर्जा के प्रति कंपनी की मजबूत प्रतिबद्धता और भारत के पहले 1000 मेगावाट वेरिएबल स्पीड टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट जैसे अग्रणी प्रयासों का प्रभावी संप्रेषण शामिल है।
उन्होंने यह भी कहा कि भरोसेमंद और उत्तरदायी कम्युनिकेशन न केवल स्टेकहोल्डर्स के विश्वास को सुदृढ़ करता है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में टीएचडीसी की भूमिका को भी मजबूती प्रदान करता है। डिजिटल माध्यमों के माध्यम से परियोजनाओं की प्रगति, नीतिगत पहल और सामाजिक उत्तरदायित्व से जुड़े कार्यों को साझा करना संगठन की सकारात्मक छवि निर्माण में सहायक सिद्ध हुआ है।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से ये पुरस्कार डॉ. ए.एन. त्रिपाठी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन तथा केन्द्रीय संचार) ने प्राप्त किए। इस अवसर पर डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि यह राष्ट्रीय पहचान एक सामूहिक संस्थागत प्रयास और जिम्मेदार संचार के प्रति एक संरचित दृष्टिकोण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि निगम की डिजिटल आउटरीच रणनीति केवल दृश्यता बढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि पारदर्शिता, जवाबदेही और निरंतर स्टेकहोल्डर सहभागिता को मजबूत करने के उद्देश्य से तैयार की गई है।
यह सम्मान टीएचडीसी द्वारा सोशल मीडिया के प्रभावी और सार्थक उपयोग को मान्यता देता है, जिसके माध्यम से कंपनी अपनी संगठनात्मक उपलब्धियों, परियोजनाओं के महत्वपूर्ण पड़ावों, सस्टेनेबिलिटी पहलों और जनहित से जुड़ी सूचनाओं को व्यापक स्तर पर साझा करती है। इसके साथ ही सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिपोर्ट के जरिए पर्यावरण, सामाजिक और गवर्नेंस (ईएसजी) प्रतिबद्धताओं को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत कर कंपनी अपनी कॉर्पोरेट प्रतिष्ठा और सामाजिक उत्तरदायित्व को और अधिक मजबूत बना रही है।





