
🌟🌟🌟
‘बेखयाली’ गीत को लेकर सचेत–परंपरा द्वारा लगाए गए आरोपों पर संगीतकार अमाल मलिक ने पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी है। अमाल ने स्पष्ट कहा कि यदि किसी को लगता है कि उन्होंने कॉपी की है, तो सीधे अदालत जाकर मानहानि का मुकदमा करे।
- बेखयाली को लेकर झूठे दावे का आरोप, सोशल मीडिया से बढ़ा विवाद
- अमाल बोले–मैंने कभी किसी के गाने का गलत क्रेडिट नहीं लिया
- इंडस्ट्री में छवि खराब करने की कोशिश का लगाया आरोप
- कोर्ट जाने की खुली चुनौती, इंस्टाग्राम आरोपों पर तंज
मुंबई। फिल्म ‘कबीर सिंह’ के लोकप्रिय गीत ‘बेखयाली’ को लेकर छिड़े विवाद में अब संगीतकार अमाल मलिक ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। हाल ही में गायक सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर अमाल मलिक पर आरोप लगाया था कि उन्होंने ‘बेखयाली’ गीत को लेकर झूठे दावे किए हैं और यह कहा है कि उन्होंने इस गाने को बनाया था। दोनों कलाकारों ने अमाल से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग भी की थी, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी।
इस पूरे मामले पर अमाल मलिक ने टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में दो टूक शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वे किसी भी दबाव या आरोप से डरने वाले नहीं हैं और सच बोलते रहेंगे। अमाल ने कहा कि अगर कोई यह साबित करना चाहता है कि उन्होंने किसी का म्यूजिक कॉपी किया है या गलत तरीके से क्रेडिट लिया है, तो उसे सीधे अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए। अमाल मलिक ने कहा कि उन्होंने कभी किसी के गाने का श्रेय नहीं छीना और न ही यह दावा किया कि किसी दूसरे कंपोजर का बनाया हुआ गाना उनका है।
उन्होंने यह भी कहा कि इंडस्ट्री में कई लोग दूसरों के गानों में अपना नाम जोड़ लेते हैं और बाद में उसे अपना निर्माण बताते हैं, लेकिन उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया। अमाल ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर कोई ऐसा कंपोजर है, जिसका गाना उन्होंने रीक्रिएट किया हो और उसे खराब किया हो, तो वह खुलकर सामने आए और बताए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
अमाल ने कहा कि अक्सर लोग उनके सामने कुछ नहीं बोलते, लेकिन सोशल मीडिया और इंटरव्यू के जरिए आरोप लगाते हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि किसी को वास्तविक आपत्ति है तो इंस्टाग्राम पर बयान देने के बजाय सीधे कोर्ट में मामला दर्ज किया जाए। दरअसल, हाल ही में सचेत और परंपरा ने दावा किया था कि ‘बेखयाली’ गीत को उन्होंने ‘कबीर सिंह’ की टीम और अभिनेता शाहिद कपूर के सामने तैयार किया था और अमाल मलिक द्वारा इस गाने को लेकर किए गए दावे गलत हैं।
इसी को लेकर दोनों ने माफी की मांग की थी और कानूनी कदम उठाने की बात कही थी। अब अमाल मलिक की प्रतिक्रिया के बाद यह विवाद और गहरा गया है। संगीत जगत में इस बयानबाज़ी को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि मामला सोशल मीडिया तक सीमित रहता है या वास्तव में अदालत तक पहुंचता है।








