
🌟🌟🌟
देहरादून रेलवे स्टेशन पर लोकोशेड इंटरलाकिंग और पुल मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद गुरुवार से ट्रेन संचालन सामान्य हो गया। चार दिन तक प्रभावित रही आवाजाही के कारण परेशान यात्रियों को बड़ी राहत मिली।
- देहरादून-हरिद्वार रेल ट्रैक पर बड़े मरम्मत कार्य पूरे
- लोकोशेड इंटरलाकिंग बदलने से सिग्नलिंग हुई और आधुनिक
- चार दिन बाधित रहा संचालन, यात्रियों को उठानी पड़ी दिक्कतें
- गुरुवार सुबह से सभी ट्रेनों की आवाजाही सामान्य
देहरादून | देहरादून रेलवे स्टेशन पर पिछले कुछ दिनों से चल रहे लोकोशेड इंटरलाकिंग और दून-हरिद्वार रेलखंड पर पुलों की मरम्मत से जुड़ा महत्वपूर्ण कार्य आखिरकार बुधवार देर रात पूरा हो गया, जिसके बाद गुरुवार सुबह से ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रूप से शुरू हो गई। स्टेशन पर बंद पड़े संचालन से यात्रियों को हो रही कठिनाइयों के बीच यह राहत भरी खबर सामने आई। रेलवे के अनुसार, दून-हरिद्वार के बीच कई स्थानों पर ट्रैक सुधार, पुल मरम्मत और अन्य तकनीकी उन्नयन का कार्य सात से दस दिसंबर के बीच किया गया था।
Government Advertisement...
इसमें डोईवाला गार्ड, करीवाला-देहरादून, मोतीचूर-राववाला, हरिद्वार-मोतीचूर और डंडेर-इकचाल समेत विभिन्न यार्डों के लगभग 20 पुलों की मरम्मत पूरी की गई। इन मरम्मत कार्यों की वजह से रविवार से बुधवार तक देहरादून आने-जाने वाले कई मार्गों को अस्थायी रूप से बंद रखा गया। लोकोशेड इंटरलाकिंग में बदलाव का काम सात और आठ दिसंबर को किया गया। यह प्रोजेक्ट रेल इंजन रखरखाव और मरम्मत व्यवस्था को आधुनिक बनाने का हिस्सा है। दून स्टेशन पर लंबे समय से लोकोशेड विस्तार और तकनीकी सुधार जारी हैं, जिनमें केवल इंटरलाकिंग का चरण शेष था।
नए सिग्नल संयोजन लागू होने के बाद अब ट्रेनों की प्रवेश-निकास व्यवस्था अधिक सुरक्षित और सुचारु हो गई है। संचालन बाधित होने के चलते देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस, देहरादून-सहारनपुर एक्सप्रेस और हावड़ा–ऋषिकेश एक्सप्रेस बुधवार तक निरस्त रखी गईं। इसके अलावा देहरादून से नई दिल्ली जाने वाली शाम 5 बजे की शताब्दी एक्सप्रेस सात दिसंबर को एक घंटे की देरी से रवाना हुई। दिल्ली से चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस तीन घंटे जैसी बड़ी देरी से दून पहुंची। इसी अवधि में कई ट्रेनों का संचालन हरिद्वार से किया गया। हावड़ा–देहरादून एक्सप्रेस, लखनऊ–देहरादून वंदे भारत, नई दिल्ली–देहरादून शताब्दी, पुरानी दिल्ली–देहरादून मसूरी एक्सप्रेस और कोटा–देहरादून एक्सप्रेस को हरिद्वार स्टेशन से संचालित किया गया।
काठगोदाम–देहरादून जनशताब्दी को नजीबाबाद से चलाया गया जबकि काठगोदाम–देहरादून एक्सप्रेस को लक्सर तक संचालित किया गया। गुरुवार सुबह सब कुछ सामान्य होने के बाद स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लौट आई और प्लेटफार्मों पर नियमित गतिविधियां शुरू हो गईं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सभी ट्रेनें अब सामान्य शेड्यूल के अनुसार चलाई जा रही हैं। इस सुधार कार्य के बाद दून स्टेशन की ट्रैफिक क्षमता और सुरक्षा दोनों में वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है।





