
🌟🌟🌟
हरिद्वार कुंभ 2027 में उत्तराखंड की देव डोलियों और लोक देवताओं के प्रतीकों का भव्य दिव्य स्नान और शोभायात्रा आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समिति प्रतिनिधिमंडल को इस आयोजन के सफल संचालन का आश्वासन दिया।
- हरिद्वार कुंभ में उत्तराखंड की देव डोलियों का दिव्य स्नान, CM धामी ने दिया आश्वासन
- देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति से CM धामी ने की बैठक
- 2027 कुंभ में राज्य की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को मिलेगा भव्य प्रदर्शन
- मुख्यमंत्री धामी ने देव डोलियों व चल विग्रहों के शोभायात्रा आयोजन को सुनिश्चित किया
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में वर्ष 2027 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले में उत्तराखंड की देव डोलियों और लोक देवताओं के प्रतीकों तथा चल विग्रहों के भव्य दिव्य स्नान और शोभायात्रा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। यह जानकारी उन्होंने श्रीदेवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान साझा की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कुंभ मेले में देव डोलियों की शोभायात्रा के सुचारू आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कुंभ मेला न केवल हमारी धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक और लोक परंपराओं का महापर्व भी है। हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के दौरान राज्य की देव डोलियों के दिव्य स्नान और शोभायात्रा के आयोजन से देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालु उत्तराखंड की धार्मिक वैभव और सांस्कृतिक समृद्धि के साक्षी बन सकेंगे। इस आयोजन के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।
Government Advertisement
प्रतिनिधिमंडल में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हर्षमणी व्यास समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि कुंभ मेले में देव डोलियों और चल विग्रहों की शोभायात्रा को व्यवस्थित और भव्य बनाने के लिए विशेष तैयारियों की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री धामी ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार इस महापर्व के सफल आयोजन के लिए सभी संसाधनों और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेगी।
यह बैठक राज्य की सांस्कृतिक विरासत को संजोने और श्रद्धालुओं के अनुभव को और भी समृद्ध बनाने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। आगामी कुंभ मेले में उत्तराखंड की देव डोलियों की भव्य शोभायात्रा और दिव्य स्नान आयोजन देश-दुनिया से आए श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित होगा।





