
🌟🌟🌟
औली में कड़ाके की ठंड जारी है और स्कीइंग स्लोप पर बहने वाला नाला जम गया है। मौसम विभाग ने कल से मौसम बदलने और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है।
- बारिश न होने से औली में सूखी ठंड, तापमान माइनस दो तक पहुंचा
- मौसम बदलेगा, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के संकेत
- औली में पाला जमने से हालात बिगड़े, स्कीइंग स्लोप पर जमा पानी ठोस बर्फ बना
- उत्तरकाशी–चमोली–पिथौरागढ़ के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना
ज्योतिर्मठ (चमोली) | औली क्षेत्र इस समय कड़कड़ाती ठंड की चपेट में है। पहाड़ी ढलानों पर दिनभर की धूप ढलते ही तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है और रात में हालात और भी कठोर हो रहे हैं। ठंड इतनी बढ़ गई है कि स्कीइंग स्लोप से गुजरने वाला नाला पूरी तरह जम चुका है, जिससे क्षेत्र में शीतलहर का असर साफ दिखाई दे रहा है। बारिश न होने के कारण औली में सूखी ठंड पड़ रही है, और रात में भारी मात्रा में पाला गिरकर ज़मीन पर जम जाता है।
औली में रात का तापमान माइनस दो डिग्री तक पहुंच चुका है, जिससे स्थानीय लोग और पर्यटक दोनों ठिठुरन महसूस कर रहे हैं। प्रदेश में मौसम बदलने के आसार भी मौसम वैज्ञानिकों ने जताए हैं। अगले एक-दो दिनों में उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। खास तौर पर 3200 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के संकेत मिले हैं, जिससे आने वाले दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों की सर्दी और तेज हो सकती है।
Government Advertisement
सात और आठ दिसंबर को मौसम में बदलाव के स्पष्ट संकेत हैं। इन दिनों पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है, जिससे जहां तापमान में और गिरावट आएगी, वहीं मौजूदा सूखी ठंड से कुछ राहत भी मिल सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि बर्फबारी और बारिश स्वास्थ्य के लिए बेहतर होंगी, क्योंकि इससे हवा में मौजूद शुष्कता कम होगी और ठंड का प्रभाव संतुलित रहेगा।
ठंड बढ़ने के साथ औली में पर्यटकों की आमद भी धीरे-धीरे बढ़ रही है। स्कीइंग स्लोप पर जमा बर्फ और जम चुके नाले ने एक बार फिर औली को सर्दियों की आकर्षक पर्यटन स्थली बना दिया है।





