
किच्छा | किच्छा में बुधवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब आंबेडकर चौक से राधा स्वामी सत्संग जा रही एक महिला पर अचानक एक सांड ने हमला कर दिया। उर्वशी सिनेमा के पीछे रहने वाली पुष्पा देवी, जो यश नारंग की माता हैं, रोज की तरह पैदल ही सत्संग के लिए निकली थीं। लेकिन मंडी गेट के सामने पहुंचते ही एक आवारा सांड अचानक उन पर टूट पड़ा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सांड ने पहले उन्हें गिराया और फिर सिर की ओर वार कर दिया, जिससे पुष्पा देवी के सिर पर कई टांके लगाने पड़े। इसके साथ ही हमले में उनके हाथ में भी गंभीर चोट आई, बाद में जांच में हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। लोगों ने तुरंत उन्हें संभाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
Government Advertisement
घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष फैल गया और आवारा पशुओं पर रोक लगाने की मांग तेज हो गई। शहर के कई इलाकों में लंबे समय से आवारा सांडों और अन्य जानवरों की आवाजाही से लोग परेशान हैं, लेकिन समाधान के लिए कोई ठोस कदम अब तक नजर नहीं आया है। इस घटना ने नगर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि बढ़ती घटनाएं नागरिकों की सुरक्षा को सीधे तौर पर प्रभावित कर रही हैं।
स्थानीय लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को नियंत्रित करने और पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल घायल पुष्पा देवी के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
सूचना विभाग में चल रही कारगुजारियों से संबंधित समाचार
- क्लिक करें- सूचना विभाग : पारदर्शिता का खोखला ढांचा और आरटीआई की अनदेखी
- क्लिक करें- डीजी बंशीधर तिवारी के कार्यकाल में बढ़ी अपारदर्शिता की शिकायतें
- क्लिक करें- सितम्बर 2022 : सूचना विभाग सवालों के घेरे में
- क्लिक करें- RTI : 12 रूपये लेकर भी कागजों में गुमराह कर रहा है सूचना विभाग
- क्लिक करें- सीएम पोर्टल बना अफसरों का आरामगाह




