
ऊधम सिंह नगर के किच्छा क्षेत्र में रील बनाने के शौक ने एक युवक को जेल पहुंचा दिया। नशे में पिता से बदसलूकी और हेकड़ी दिखाने के बाद पिता ने पुलिस को सूचना दी। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने युवक के कमरे की तलाशी ली तो उसकी अलमारी से दो अवैध देशी राइफलें बरामद कर सुबूत सहित उसे गिरफ्तार कर लिया। मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भी हैरानी है कि रील बनाने जैसे शौक के नाम पर युवक ने घर में हथियारों का जखीरा छिपाकर रखा हुआ था।
घटना सोमवार देर शाम की है, जब एसआई पवन जोशी को गुरबख्श सिंह की ओर से फोन पर सूचना मिली कि उनका बेटा सुरेंद्र सिंह नशे में है और घर में झगड़ा कर रहा है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को शांत कराया। हालांकि, जब पुलिस ने उसके कमरे की तलाशी ली, तो अलमारी में छिपाई गई 315 बोर की एक देशी राइफल और 12 बोर की एक अन्य राइफल बरामद हुई। पुलिस के अनुसार सुरेंद्र इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल कर घरवालों को डराता-धमकाता था।
Government Advertisement
पूछताछ में सुरेंद्र सिंह ने कबूला कि उसने दोनों असलहे सतुइया निवासी एक युवक से खरीदे थे। उसने पुलिस को बताया कि वह सोशल मीडिया के लिए रील बनाता है और इन्हीं रीलों में इस्तेमाल के लिए अवैध हथियार रखे हुए थे। पुलिस के अनुसार रीलों के लिए हथियारों का उपयोग करने का यह बहाना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि गंभीर जोखिम भी पैदा करता है।
अवैध असलहा रखने और परिवार को डराने-धमकाने के आरोप में पुलिस ने सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद हथियारों को जब्त कर उनके स्रोत की जांच शुरू कर दी गई है। मामले की कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है।
सूचना विभाग में चल रही कारगुजारियों से संबंधित समाचार
- क्लिक करें- सूचना विभाग : पारदर्शिता का खोखला ढांचा और आरटीआई की अनदेखी
- क्लिक करें- डीजी बंशीधर तिवारी के कार्यकाल में बढ़ी अपारदर्शिता की शिकायतें
- क्लिक करें- सितम्बर 2022 : सूचना विभाग सवालों के घेरे में
- क्लिक करें- RTI : 12 रूपये लेकर भी कागजों में गुमराह कर रहा है सूचना विभाग
- क्लिक करें- सीएम पोर्टल बना अफसरों का आरामगाह





