
उदयपुर जिले के डबोक क्षेत्र में स्थित एक सोप स्टोन फैक्ट्री में मंगलवार शाम हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया, जहां काम के दौरान ऊपर से भारी पत्थर गिरने से एक महिला मजदूर की जान चली गई। हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर और फिर थाने के बाहर हड़कंप मच गया। मृतका के परिजन और ग्रामीण फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित मुआवजे की मांग को लेकर डबोक थाने पहुंच गए और वहां जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार, मृतका सोवनी बाई (33 वर्ष), निवासी चंदेसरा, मंगलवार को रोज़ की तरह सोप स्टोन फैक्ट्री में काम कर रही थीं। कार्य के दौरान अचानक ऊपर से बड़ा पत्थर उनके सिर पर गिर पड़ा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत अनंता हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से हालत बिगड़ने पर एमबी सरकारी अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि, गम्भीर चोटों के कारण मंगलवार देर रात उपचार के दौरान सोवनी बाई की मौत हो गई।
Government Advertisement
दुर्घटना के बाद बुधवार सुबह बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण डबोक थाने पहुंचे और फैक्ट्री प्रबंधन पर सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी का आरोप लगाया। मृतका के पति अशोक गमेती का कहना था कि फैक्ट्री में सुरक्षा इंतजाम बेहद कमजोर थे, और यदि समय पर सुरक्षा उपाय उपलब्ध होते, तो यह बड़ा हादसा रोका जा सकता था। उन्होंने यह भी बताया कि घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन का कोई भी सदस्य अस्पताल तक हाल जानने नहीं पहुंचा, जिससे परिजनों में गहरा आक्रोश है।
अशोक ने बताया कि वह स्वयं भी इसी फैक्ट्री में काम करते थे और अब पत्नी की मौत के बाद तीन बेटों और एक बेटी की पूरी जिम्मेदारी अकेले उन पर आ गई है। उन्होंने सरकार और फैक्ट्री प्रबंधन से आर्थिक सहायता और उचित मुआवजे की मांग की है। इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने थाने पर हंगामा किया और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
सूचना विभाग में चल रही कारगुजारियों से संबंधित समाचार
- क्लिक करें- सूचना विभाग : पारदर्शिता का खोखला ढांचा और आरटीआई की अनदेखी
- क्लिक करें- डीजी बंशीधर तिवारी के कार्यकाल में बढ़ी अपारदर्शिता की शिकायतें
- क्लिक करें- सितम्बर 2022 : सूचना विभाग सवालों के घेरे में
- क्लिक करें- RTI : 12 रूपये लेकर भी कागजों में गुमराह कर रहा है सूचना विभाग
- क्लिक करें- सीएम पोर्टल बना अफसरों का आरामगाह
पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत कर उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। डबोक थाना प्रभारी हुकम सिंह ने बताया कि 33 वर्षीय सोवनी बाई की मौत फैक्ट्री में हुए हादसे के चलते हुई है। पुलिस के अनुसार फैक्ट्री प्रबंधन और परिजनों के बीच मुआवजे को लेकर बातचीत जारी है, और परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।








