
देहरादून। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में डीएम कैंप कार्यालय के पास स्थित गोवा बीच पर रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा उस समय हो गया, जब नोएडा से तीर्थनगरी घूमने आए तीन दोस्तों में से दो युवक नहाते समय गंगा के तेज बहाव में बह गए। घटना लगभग 3:15 बजे की है, जब तीनों दोस्त पानी में उतरे ही थे कि अचानक बढ़े हुए बहाव ने दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थिति गंभीर होती देख मौके से गुजर रही एक राफ्ट पर मौजूद गाइड ने तुरंत साहस दिखाते हुए एक युवक को बचा लिया, लेकिन दूसरा युवक देखते ही देखते तेज धारा में ओझल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची और लापता युवक की खोज शुरू कर दी। देर रात तक चले सर्च ऑपरेशन के बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं मिला। एसडीआरएफ प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि लापता युवक की पहचान पिंटू शर्मा (24) पुत्र विजयपाल शर्मा, निवासी सोरखा, सेक्टर–115, नोएडा के रूप में हुई है। उसके साथ आए दोनों युवक अक्षय (18) पुत्र नंदराम सिंह, निवासी सेक्टर–35, नोएडा, और दिल्ली निवासी अभिषेक शर्मा (18) पुत्र राकेश शर्मा बताए गए हैं।
Government Advertisement
तीनों दोस्त नोएडा और दिल्ली से घूमने के उद्देश्य से ऋषिकेश आए थे, लेकिन गंगा में अचानक आए तेज बहाव ने उनकी यात्रा को एक दुखद मोड़ दे दिया। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान जारी रखे हुए है, और स्थानीय प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।






