
चमोली। सहकारिता विभाग, कौशल विकास एवं सेवायोजन कार्यालय की ओर से आगामी 29 नवंबर को पुलिस मैदान, गोपेश्वर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिले के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से होने वाले इस मेले में कुल 7 प्रतिष्ठित कंपनियाँ भाग लेंगी और अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी अर्चना सजवाण ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 29 नवंबर को प्रातः 11 बजे होगा। मेले में SKILLZDESK PVT. LTD. NOIDA, TEAM PLUS HR SERVICES, TATA STRIVE GOPESHWAR, CAMP 108, CIPET CSTS DEHRADUN, GENERATOR AIDS DEHRADUN और HARELA INN/HOTEL BHEEMTALLA CHAMOLI जैसी कंपनियाँ भाग ले रही हैं। इन कंपनियों के माध्यम से कुल 600 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।
Government Advertisement
विभिन्न पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, डी.फार्मा, बी.फार्मा, एएनएम, जीएनएम और डीएचएम रखी गई है। साक्षात्कार और चयन प्रक्रिया से पहले नियोक्ता कंपनियाँ अभ्यर्थियों को पदों, योग्यता और कार्य क्षेत्र से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगी।
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक और पात्र अभ्यर्थियों को 29 नवंबर को प्रातः 10 बजे अपने नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, सभी शैक्षिक दस्तावेजों की प्रतियाँ तथा अपना EMPLOYMENT CARD साथ लाना होगा। अभ्यर्थियों को यह भी अवगत कराया गया है कि मेले में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
सूचना विभाग में चल रही कारगुजारियों से संबंधित समाचार
- क्लिक करें- सूचना विभाग : पारदर्शिता का खोखला ढांचा और आरटीआई की अनदेखी
- क्लिक करें- डीजी बंशीधर तिवारी के कार्यकाल में बढ़ी अपारदर्शिता की शिकायतें
- क्लिक करें- सितम्बर 2022 : सूचना विभाग सवालों के घेरे में
- क्लिक करें- RTI : 12 रूपये लेकर भी कागजों में गुमराह कर रहा है सूचना विभाग
- क्लिक करें- सीएम पोर्टल बना अफसरों का आरामगाह
मेले से संबंधित अधिक जानकारी इच्छुक युवक-युवतियाँ किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे के बीच 7902091934 नंबर पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। प्रशासन का मानना है कि यह मेला युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर और बेहतर कैरियर संभावनाएँ लेकर आएगा।





