
देहरादून। देहरादून से हरिद्वार जाने वाले मार्ग पर स्थित कारगी डंपिंग ग्राउंड लंबे समय से स्थानीय निवासियों और मार्ग से गुजरने वाले लोगों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ था। इलाके में फैली दुर्गंध और कूड़े के ढेरों की वजह से लोगों को सांस लेने तक में भारी परेशानी होती थी। लेकिन अब यह स्थिति बदलती दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर दर्ज की गई एक शिकायत के बाद नगर निगम देहरादून ने इस दिशा में महत्वपूर्ण और त्वरित कार्रवाई की है। दरअसल, समाजसेवी मनीष गुप्ता ने जनहित में कदम उठाते हुए कारगी डंपिंग ग्राउंड की अव्यवस्थित स्थिति को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी।
यह मामला शहरी विकास विभाग के अंतर्गत आता है, जिसके तहत नगर निगम देहरादून कार्रवाई के लिए जिम्मेदार है। शिकायत में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया था कि कारगी क्षेत्र में स्थित डंपिंग ग्राउंड में लंबे समय से नियमित सफाई नहीं हो रही, जिससे लोगों को प्रदूषण, दुर्गंध और बीमारियों के खतरे का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत दर्ज होते ही नगर निगम आयुक्त, आईएएस नमामी बंसल, ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उनके आदेशों के बाद निगम की टीम सक्रिय हुई और डंपिंग ग्राउंड क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। सफाई की निगरानी स्वयं नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर विजय प्रताप सिंह चौहान ने की।
Government Advertisement
कई वर्षों से डंपिंग ग्राउंड की वजह से दुर्गंध झेल रहे स्थानीय लोगों ने बताया कि सफाई अभियान के बाद स्थिति में स्पष्ट सुधार दिखाई दे रहा है। क्षेत्र में फैली बदबू कम हुई है और डंपिंग क्षेत्र के आसपास की जगह पहले की तुलना में काफी साफ दिखाई दे रही है। ग्रामीणों और स्थानीय दुकानदारों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि नगरपालिका की यह कार्रवाई उनकी बड़ी समस्या का समाधान लेकर आई है। शिकायतकर्ता मनीष गुप्ता ने बताया कि वे कारगी इलाके के निवासी नहीं हैं, लेकिन हरिद्वार जाने के दौरान इस क्षेत्र से गुजरते समय उन्हें अक्सर सांस लेने में दिक्कत होती थी। जनहित को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर यह शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने कहा कि यह देखकर खुशी हुई कि प्रशासन ने शिकायत को गंभीरता से लिया और समस्या के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाए। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, सफाई अभियान आगे भी जारी रहेगा और इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि डंपिंग ग्राउंड की सफाई में कोई लापरवाही न हो। हालांकि सफाई कार्य की तस्वीरें उपलब्ध नहीं हो सकी हैं, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार सुधार स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। कारगी डंपिंग ग्राउंड की यह कार्रवाई न केवल समस्या के समाधान की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि जनहित में की गई शिकायतें यदि सही तरीके से दर्ज की जाएँ तो प्रशासन त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर सकता है।
सूचना विभाग में चल रही कारगुजारियों से संबंधित समाचार
- क्लिक करें- सूचना विभाग : पारदर्शिता का खोखला ढांचा और आरटीआई की अनदेखी
- क्लिक करें- डीजी बंशीधर तिवारी के कार्यकाल में बढ़ी अपारदर्शिता की शिकायतें
- क्लिक करें- सितम्बर 2022 : सूचना विभाग सवालों के घेरे में
- क्लिक करें- RTI : 12 रूपये लेकर भी कागजों में गुमराह कर रहा है सूचना विभाग
- क्लिक करें- सीएम पोर्टल बना अफसरों का आरामगाह





