
(देवभूमि समाचार)
कोबा (अहमदाबाद)। परिवार, समाज, राष्ट्र और विश्व — हर स्तर पर नियमित रूप से संवाद होते रहना चाहिए, क्योंकि संवाद से अनेक समस्याओं का समाधान स्वतः ही हो जाता है। संवाद से आपसी प्रेम और स्नेह बढ़ता है, और जहां प्रेम और स्नेह होता है, वहां समस्याओं और शंकाओं की कोई गुंजाइश नहीं रहती। यह विचार साहित्यकार एवं अणुव्रत लेखक मंच के सदस्य सुनील कुमार माथुर ने अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा प्रेक्षा विश्व भारती, कोबा, अहमदाबाद में आयोजित अणुव्रत लेखक सम्मेलन के दौरान व्यक्त किए। वे “संवाद और स्नेह: परिवार में संवादहीनता का बालमन पर प्रभाव” विषय पर आयोजित परिचर्चा में बोल रहे थे।
माथुर ने कहा कि संवाद के माध्यम से प्रेम बढ़ता है, और यदि हम इसे अपने जीवन का अभिन्न अंग बना लें, तो हम भले ही साधु-संत या भगवान न बन सकें, पर उनके जैसे अवश्य बन सकते हैं। परिचर्चा में गौरीशंकर वैश्य, कानजी माहेश्वरी और सीताराम गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए संवाद की प्रक्रिया को निरंतर बनाए रखने पर बल दिया। परिचर्चा का संचालन पत्रकार एवं साहित्यकार प्रकाश तातेड़ ने किया। इससे पूर्व साहित्यकार अशफाक अहमद ने पर्यावरण संरक्षण और जीवन शैली पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें हरे-भरे वृक्षों को काटने से बचाना होगा।
Government Advertisement...
संध्याकालीन सत्र में आयोजित कवि सम्मेलन में डॉ. श्रीमती कृष्णा कुमारी, सपना जैन शाह, लता अग्रवाल, स्वप्न नील भाई, गौतम के गट्स (जैन), डॉ. स्वाति भंसाली, डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, ऋचा अग्रवाल, आशा पाराशर, चांदनी, पूनम गुजरानी, अशफाक अहमद और आनंद त्रिपाठी ने अपनी-अपनी रचनाओं की शानदार प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में अणुव्रत लेखक मंच के राष्ट्रीय संयोजक जिनेन्द्र कुमार कोठारी, सह-संयोजक संतोष कुमार सुराणा, अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी की उपाध्यक्ष डॉ. कुसुम लूनिया, पूर्व अध्यक्ष अविनाश नाहर और पदाधिकारी मनोज सिंघवी ने सभी साहित्यकारों के प्रति आभार व्यक्त किया। सम्मेलन की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों और साहित्यकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
साहित्यकार माथुर सम्मानित – प्रेक्षा विश्व भारती, कोबा, अहमदाबाद में आयोजित अणुव्रत लेखक सम्मेलन 2025 में सक्रिय सहभागिता के लिए जोधपुर के साहित्यकार एवं अणुव्रत लेखक मंच के सदस्य सुनील कुमार माथुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
News Source : सुनील कुमार माथुर, सदस्य, अणुव्रत लेखक मंच, जोधपुर, राजस्थान









Nice
Very nice