
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ मामले में उनकी चुप्पी पर सवाल उठाया है। बिहार के नालंदा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री को कायर बताया और उनकी तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से की।
राहुल गांधी ने कहा कि 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान अमेरिका ने भारत को धमकाने की कोशिश की थी, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने झुकने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने अमेरिका से साफ कहा था — “आपको जो करना है करें, हम जो करना है, वो करेंगे।”
राहुल ने आगे कहा कि आज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में वह साहस नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि मोदी में हिम्मत है, तो वे अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को झूठा कहें, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारत पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। राहुल ने कहा कि देश की प्रतिष्ठा पर हमला हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री मौन हैं।









