
डॉ. प्रियंका सौरभ
मित्र वही जो साथ निभाए, दुःख-सुख में मुस्काए,
हर जख्म पर मरहम रखे, आँसू भी मुस्कराए।
जो दिल से दिल तक बाँध दे, सच्चाई का चित्र,
पाखंड न जिसके मन में हो — वही सच्चा मित्र।
जो चुप रहकर समझ सके, हर पीड़ा, हर बात,
न बोले मीठे झूठ कभी, रखे सच्ची सौगात।
निर्मल जैसे गंगाजल, जिसका हो चरित्र,
जिसका मन पवित्र है, वही सच्चा मित्र।
जो राह दिखाए अंधियारे में, जब दुनिया हो वीरान,
जो थामे हाथ गिरने पर, करे दिल से सम्मान।
ना जाति, धर्म, ना स्वार्थ का कोई तंत्र,
मानवता जिसका धर्म हो — वही सच्चा मित्र।
जो ईर्ष्या-द्वेष से दूर रहे, प्रेम बने उसका मान,
जो दूसरों की खुशी में देखे अपना ही सम्मान।
ऐसे लोग ही अमर रहें, जग में छोड़ सुगंधित्र,
क्योंकि जिसका मन पवित्र — वही सच्चा मित्र।
डॉ. प्रियंका सौरभ
रिसर्च स्कॉलर (राजनीतिशास्त्र), कवयित्री, स्वतंत्र पत्रकार एवं स्तंभकार, उब्बा भवन, आर्यनगर, हिसार (हरियाणा)