
नैनीताल | नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध ओल्ड लंदन हाउस में एक बार फिर आग लगने से हड़कंप मच गया। देर रात ढाई बजे लगी आग ने आसपास के इलाके में अफरातफरी मचा दी। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर सवा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
बता दें कि इसी भवन में 27 अगस्त को भी भीषण अग्निकांड हुआ था, जिसमें 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। उस हादसे के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया था, और अब उसी जगह के दूसरे हिस्से — कन्नौजिया फर्नीचर हाउस के प्रथम तल — में दोबारा आग लग गई।
रात ढाई बजे भड़की लपटें
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात लगभग 2:30 बजे भवन में अचानक आग की लपटें उठीं। देखते ही देखते आग फैलने लगी और पूरे मल्लीताल क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंची और तुरंत बुझाने का कार्य शुरू किया।
एफएसओ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि दमकल कर्मियों ने करीब सवा घंटे में आग पर नियंत्रण पा लिया। आग लगने के कारणों और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अग्निशमन विभाग ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रूप से शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन वास्तविक कारणों का पता जांच के बाद ही चलेगा।