
देहरादून | उत्तराखंड सरकार ने राज्य के दूरस्थ और दुर्गम इलाकों को हवाई मार्ग से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उड़ान योजना (UDAN Yojana) के तहत बुधवार से पिथौरागढ़–मुनस्यारी और हल्द्वानी–अल्मोड़ा के बीच हेली सेवा शुरू कर दी गई है। इस सेवा का संचालन हैरिटेज एविएशन कंपनी द्वारा किया जाएगा। यूकाडा (उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण) की ओर से जारी जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के लिए उड़ान सुबह 10:30 बजे भरेगी, जबकि हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए उड़ान सुबह 11:50 बजे होगी।
दोनों मार्गों पर प्रति यात्री किराया ₹2500 निर्धारित किया गया है। यह किराया सरकार की उदान योजना के तहत सब्सिडी दर पर तय किया गया है, ताकि आम नागरिक भी इस हवाई सुविधा का लाभ उठा सकें। हेली सेवा को शुरू करने से पहले डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) से आवश्यक अनुमति ली गई और सभी सुरक्षा मानकों की समीक्षा के बाद उड़ानों को हरी झंडी दी गई। यूकाडा के सीईओ आशीष चौहान ने कहा कि यह सेवा उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि इससे जहां आम लोगों को राहत मिलेगी, वहीं राज्य के पर्यटन क्षेत्र को भी नई गति मिलेगी।
हेली सेवा शुरू होने से स्थानीय लोगों को लंबी और कठिन पहाड़ी यात्रा से निजात मिलेगी। अब आपातकालीन स्थिति जैसे बीमारी या दुर्घटना में त्वरित परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा व्यापार, शिक्षा और सरकारी कामकाज में समय की बचत होगी। ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को इस सुविधा से बड़ी राहत मिलेगी। मुनस्यारी और अल्मोड़ा राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं और यहां हर साल हजारों पर्यटक आते हैं। लेकिन सड़क मार्ग की कठिनाइयों के कारण उनकी संख्या सीमित रहती थी।
हेली सेवा शुरू होने से पर्यटन कारोबार में नया उछाल आएगा। होटल, रेस्टोरेंट और स्थानीय हस्तशिल्प व्यवसाय को भी इसका सीधा फायदा होगा। साथ ही, प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह सेवा नियमित और सुलभ दरों पर जारी रहती है, तो आने वाले समय में राज्य के कई और दुर्गम इलाकों तक हवाई संपर्क संभव हो सकेगा और लोगों को आधुनिक और तेज परिवहन का लाभ मिलेगा।