
रानीखेत, उत्तराखंड | भुवन बिष्ट
रानीखेत के ताड़ीखेत विकासखंड के चौकुनी में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (ग्रामोत्थान) द्वारा संचालित नारी शक्ति स्वायत्त सहकारिता चौकुनी की द्वितीय वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में सहकारिता से जुड़ी विभिन्न समूहों की महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
द्वितीय वार्षिक आम सभा में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। ग्रामोत्थान परियोजना मुख्यालय अल्मोड़ा के सहायक प्रबंधक एवं समावेशन संदीप सिंह ने उपस्थित महिलाओं को परियोजना और इसके लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सहकारिता का उद्देश्य परियोजना का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं तक पहुँचाना है।
सभा में महिलाओं ने अपने विचार साझा किए और नारी शक्ति सहकारिता एवं परियोजना द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में अल्ट्रापुवर उद्यम के लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता इन्दर सिंह रावत ने की और संचालन सहकारिता के व्यापार प्रोत्साहक बालकृष्ण ने किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान चौकुनी भावना ऐरड़ा, ग्राम प्रधान मौना ममता बिष्ट, ग्राम प्रधान बगूना आशा बिष्ट, रीप परियोजना मुख्यालय अल्मोड़ा के संदीप सिंह, साधन सहकारिता समिति के इन्दर सिंह रावत, एडीओ उद्यान प्रज्जवल बगड़वाल, अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के नितेश डोभाल, रोहित सिंह, एनआरएलएम बीएमएम गंगा बिष्ट, एरिया कोर्डिनेटर भूपेंद्र गोस्वामी, आजिविका समन्वयक रीप परियोजना विकासखंड ताड़ीखेत हेमा बिष्ट, नारी शक्ति सहकारिता बदलाव सखी गंगा नेगी, ग्रुप मोबलाईजर नीमा बिष्ट, रेखा बिष्ट, लेखाकार विक्रम मेहरा, नीलम फर्त्याल, ललिता, गंगा राणा, संध्या देवी सहित नव निर्वाचित सदस्य और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारी व सदस्य:
- अध्यक्ष: बीना ऐरड़ा
- सचिव: किरन बिष्ट
- कोषाध्यक्ष: गंगा बिष्ट
- सदस्य: लक्ष्मी देवी, हरिप्रिया बिष्ट, कौशल्या देवी, दीपा नेगी, दीपिका देवी, बाला रावत, मनीषा कार्की