
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भभूतावाला बाग में जिला अस्पताल के ड्राइवर ने अपनी लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी मुकेश पुजारी ने लोहे की रॉड से हमला कर पिंकी (उम्र लगभग 35 वर्ष) की जान ले ली और इसके बाद खुद थाने जाकर पुलिस के हवाले हो गया।
पिंकी पिछले 11 साल से मुकेश के साथ रह रही थी। उसने पहले पति और दो बच्चों को छोड़कर मुकेश को अपना जीवनसाथी बनाया था। दोनों के बीच एक आठ साल की बेटी भी है। मुकेश पहले से शादीशुदा था और उसकी पहली पत्नी अपने दो बेटों के साथ सरकारी आवास में रहती है।
सोशल मीडिया पर सक्रियता से बिगड़े रिश्ते
स्थानीय लोगों के अनुसार, शुरुआत में सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन पिछले कुछ समय से पिंकी की सोशल मीडिया सक्रियता दोनों के रिश्ते में तनाव का कारण बन गई। वह आए दिन रील और वीडियो पोस्ट करती थी, जिससे मुकेश को शक रहता था कि उसका किसी अन्य युवक से भी संपर्क है। यही शक और अविश्वास झगड़ों में बदल गया।
बताया गया कि पिंकी भभूतावाला बाग में मकान लेकर रह रही थी और वहीं से ब्यूटी पार्लर भी चलाती थी, जिसे मुकेश ने ही उसके लिए खुलवाया था। लेकिन पिंकी का सोशल दायरा और मोबाइल पर सक्रियता मुकेश को असहज करने लगी।
घटना की रात
शनिवार देर रात करीब 1 बजे मुकेश ने पिंकी को फोन कर बाहर बुलाया। दोनों के बीच बहस शुरू हुई और देखते ही देखते गुस्से में मुकेश ने लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद वह सीधे थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
पड़ोसियों का कहना है कि पिंकी के सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो पोस्ट करने को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़े होते थे। लोगों का मानना है कि शक और अविश्वास ने इस रिश्ते को खून-खराबे में बदल दिया।