
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार को युवासेना (शिव सेना) की एक विशाल बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता युवासेना प्रदेश अध्यक्ष सागर रघुवंशी ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित शाह ने किया। बैठक में जिला अध्यक्ष रवि गैरोला और जिला उपाध्यक्ष दीपक पैन्यूली के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं और महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर कई नए पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई।
प्रमुख वक्तव्य
महानगर अध्यक्ष मंजीत भट्ट ने कहा कि “पंत प्रमुख एकनाथ शिंदे युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। सांसद श्रीकांत शिंदे, राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अडसूल और राष्ट्रीय समन्वयक अशोक कुमार के आशीर्वाद से युवासेना लगातार मजबूती से आगे बढ़ रही है।” उन्होंने कहा कि आज भी हिंदुहृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा और धर्मवीर आनंद दिघे की शिक्षाएं युवाओं के मार्गदर्शन का काम कर रही हैं। प्रदेश अध्यक्ष सागर रघुवंशी ने युवाओं का आह्वान किया कि वे “भ्रष्टाचार मिटाने, धर्म-संस्कृति की रक्षा करने और अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए निडर होकर युवासेना से जुड़ें।”
नई नियुक्तियां
बैठक में जिला और विधानसभाओं स्तर पर कई नई नियुक्तियां की गईं।
- जिला स्तर पर
- जिला उपाध्यक्ष: दीपक पैन्यूली
- जिला सचिव: आजाद गैरोला, अभिषेक जोशी, आयुष गैरोला, अरुण गैरोला, श्रेष्ठ नौटियाल, प्रजूमन भंडारी, लोकेंद्र पांडे
- जिला सह सचिव: अभिषेक जोशी, सागर भट्ट, अंकित भंडारी, आकाश नौटियाल, सौरव गैरोला, अमन कुमार
- सहसपुर विधानसभा में
- उपप्रमुख: सुमन गैरोला
- सचिव: ऋतु सकलानी, सपना पैन्यूली, कमला पंत, सोनिया चौधरी, प्रमिला नौटियाल, गीता गैरोला
उपस्थित पदाधिकारी व सदस्य
कार्यक्रम में हिमांशु पाल, आकाश थापा, सुमित चौधरी, मनोज रावत, गुरमीत चौहान, रोहित कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा सैनिक मौजूद रहे।