
देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में तेजी से फैल रही सट्टेबाज़ी, नशाखोरी, अवैध स्पा सेंटरों में हो रही अनैतिक गतिविधियाँ और वेश्यावृत्ति जैसे गंभीर मुद्दों पर रोक लगाने की मांग को लेकर शिवसेना/युवासेना देहरादून महानगर के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश प्रमुख सागर रघुवंशी के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में शिवसेना ने कहा कि देहरादून जैसे शिक्षण और पर्यटन केंद्र में लगातार अपराध और अवैध गतिविधियाँ बढ़ रही हैं, जिससे युवाओं का भविष्य खतरे में है। ज्ञापन में मांग की गई कि पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द कड़े कदम उठाए, वरना संगठन जनहित में आंदोलन करने को बाध्य होगा।
पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद
ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के महानगर अध्यक्ष मंजीत भट्ट, उपाध्यक्ष सुमित चौधरी सहित कार्यकर्ता – नीरज कुमार, मनोज रावत, पंकज कुमार, अवधेश कुमार, मयंक गर्ग, आशीष रावत, आयुष बिष्ट, रोहित पाल और रवि मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर आवाज उठाई कि अवैध गतिविधियों के कारण समाज में युवाओं के सामने गलत रास्तों का खतरा बढ़ रहा है। इस मौके पर एस.पी. प्रमोद कुमार ने संगठन की पहल की सराहना करते हुए कहा—
“पुलिस प्रशासन आपके साथ खड़ा है, किन्तु सभी कार्य कानून के दायरे में रहकर होने चाहिए। यदि आप देहरादून से इन अवैध गतिविधियों को समाप्त करने के लिए गंभीर हैं तो आप सीधे हमसे संवाद कर सकते हैं।”
उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस इन मामलों पर विशेष ध्यान देगी और प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएंगे।
समाज सुधार का संकल्प
कार्यक्रम के अंत में संगठन ने संकल्प लिया कि वे नशा और अपराध मुक्त समाज के निर्माण के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेंगे। युवासेना का कहना है कि यदि प्रशासन और समाज साथ आएं, तो देहरादून को एक स्वच्छ, सुरक्षित और संस्कारित शहर बनाया जा सकता है।