
दिल्ली | पुलिस के अनुसार, अंकुर की हत्या बदले की भावना में की गई। आरोपी कई दिनों से उसकी रेकी कर रहे थे और उसके हर कदम पर नज़र रख रहे थे। बुधवार दोपहर अंकुर अपनी बाइक से दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे से गुजर रहा था। बाघू गांव के पास उसकी बाइक को एक कार से टक्कर मारी गई और बदमाशों ने गोली चलाकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कार को अहैड़ा गांव के पास छोड़कर बाइक से फरार हो गए।
जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी आनंद का भाई और राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती खिलाड़ी विपिन पहले ही मारा जा चुका था। इस हत्या के आरोप में अंकुर का भाई रामबीर उर्फ भूरा और राहुल जेल में बंद हैं। विपिन की मौत का बदला लेने के लिए ही अंकुर को निशाना बनाया गया। हत्यारोपियों ने लगभग 30 हजार रुपये में एक पुरानी सेंट्रो कार खरीदी थी और लगातार अंकुर की दिन-रात रेकी की। इतना ही नहीं, वे सोशल मीडिया पर खुलेआम “खून का बदला खून” जैसे स्टेटस डालकर बदले का ऐलान भी करते रहे।
पुलिस जांच और कार्रवाई
मृतक के भाई मोनू नैन की तहरीर पर आनंद, विनय उर्फ बिच्छु और अनमोल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अंकुर का अंतिम संस्कार गुरुवार देर रात पुलिस की मौजूदगी में किया गया, जहां गमगीन माहौल के बीच परिजनों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं।
पुलिस लगातार कई ठिकानों पर दबिश दे रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। ग्रामीणों में आक्रोश और भय दोनों का माहौल बना हुआ है।