
रानीपोखरी : पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिन के अवसर पर लेखक गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रो. के.एल. तलवाड़ ने अपनी पत्रिका ‘साईं सृजन पटल’ के समस्त 11 अंकों का सेट उन्हें भेंट किया। इस अवसर पर डा. निशंक ने पत्रिका के निरंतर प्रकाशन पर संपादकीय टीम को शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रत्येक अंक में उत्तराखंड की समृद्ध विरासत और संस्कृति से जुड़े सारगर्भित लेख संकलित किए गए हैं, जो समाज को जागरूक करने का महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं।
पत्रिका के संपादक प्रो. के.एल. तलवाड़ ने डा. निशंक को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अगस्त 2024 में साईं सृजन पटल के प्रवेशांक के मुखपृष्ठ पर डा. निशंक का शुभकामना संदेश प्रकाशित हुआ था, जो उनके लिए अत्यंत शुभ साबित हुआ। उन्होंने बताया कि पत्रिका के प्रकाशन को एक वर्ष पूरा होने जा रहा है और बारहवां अंक प्रकाशनाधीन है।
पत्रिका में समय-समय पर लेखक गांव से जुड़े लेख प्रकाशित होते रहे हैं। पत्रिका के उप संपादक अंकित तिवारी द्वारा लिखित ‘लेखक गांव की स्पर्श हिमालय संजीवनी वाटिका’ और ‘लेखक के नालंदा पुस्तकालय’ जैसे आलेखों को प्रमुखता से स्थान दिया गया है। इसके अलावा, लेखक गांव में ‘भारतीय भाषाओं की स्मृति और समृद्धि’ पर आयोजित गोष्ठी, डा. निशंक को मिले ‘द लिटरेचर लॉरेट सम्मान’ और ‘संसदीय राजभाषा समिति के भ्रमण’ को भी सचित्र रूप में प्रकाशित किया गया है।
पत्रिका के ग्यारहवें अंक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर डा. निशंक का लेख ‘योग के माध्यम से एकजुट हो रहा विश्व’ सर्वाधिक पाठकप्रिय रहा। यह आयोजन और पत्रिका के निरंतर प्रकाशन ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के प्रति पत्रिका के योगदान को और भी महत्वपूर्ण बना दिया है।