उत्तराखण्ड समाचार

उत्तराखंड : अगले महीने 81 पैसे प्रति यूनिट तक सस्ती मिलेगी बिजली

देहरादून। उत्तराखंड के लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। अगले महीने आने वाला बिजली बिल पहले की तुलना में सस्ता होगा। उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (FPPCA) के तहत उपभोक्ताओं को 81 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट देने का निर्णय लिया है।

यूपीसीएल के अनुसार, हर महीने बिजली की खरीद बाजार दरों पर होती है और उसी के अनुरूप उपभोक्ताओं से बिल वसूला जाता है। यदि बिजली नियामक आयोग द्वारा निर्धारित दरों से कम कीमत पर खरीदी जाती है, तो उसका लाभ उपभोक्ताओं को एफपीपीसीए के माध्यम से दिया जाता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है।

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने जानकारी दी कि इस महीने प्रदेश के उपभोक्ताओं को कुल 112 करोड़ रुपये की राहत दी जाएगी। इसका सीधा लाभ आम लोगों को मिलेगा और उनका बिजली बिल कम आएगा। इससे पहले मई माह में भी उपभोक्ताओं को 89 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट दी गई थी।

यह छूट आगामी बिलों में स्वतः शामिल कर दी जाएगी और इसके लिए उपभोक्ताओं को किसी अतिरिक्त प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं होगी। राज्य सरकार और यूपीसीएल का यह कदम ऊर्जा लागत में पारदर्शिता और उपभोक्ता हितों की रक्षा की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है। राज्य में बिजली दरों को लेकर लंबे समय से चिंताएं जताई जाती रही हैं, ऐसे में एफपीपीसीए के तहत दी गई यह छूट घरों से लेकर व्यापारिक उपभोक्ताओं तक सभी को कुछ न कुछ राहत जरूर पहुंचाएगी।


Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights