
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में बीते एक सप्ताह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सुबह जहां हल्की धूप खिलती है, वहीं दोपहर होते-होते बादल छा जाते हैं और रुक-रुककर बारिश होने लगती है। कई बार हल्की बर्फबारी भी देखने को मिल रही है, जिससे धाम में ठंडक काफी बढ़ गई है।
रात के समय केदारनाथ का तापमान गिरकर माइनस 2 से माइनस 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। इस कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुनर्निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
पुनर्निर्माण कार्य में जुटी वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के टीम प्रभारी कैप्टन सोबन सिंह बिष्ट (सेवानिवृत्त) ने बताया कि पहाड़ियों पर रोजाना हल्की बर्फ गिर रही है। इससे केदारपुरी क्षेत्र में दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है।
मौसम के इस बदलाव से जहां एक ओर चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है, वहीं दूसरी ओर यात्रियों को भी अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिन और इसी तरह के हालात बने रहने की संभावना है।