
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
राजधानी में गैंगवार : पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में जमकर मारपीट… पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं। वारदात के पीछे की वजह और आरोपियों की पहचान को लेकर पुलिस की जांच जारी है। मामले में पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
[/box]
Government Advertisement...
रायपुर। राजधानी रायपुर में दो गुटों में गैंगवार हुआ है। पुरानी रंजिश के चलते दो गुट आपस में भिड़ गए। गैंगवार में जमकर लाठी, डंडे और धारदार हथियार चलाए गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है। पूरा मामला रायपुर के मौदहापारा इलाके का है।
मौदहापारा थाना क्षेत्र में गैंगवार होने के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। घटना के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। स्थानीय लोगों के शिकायत के बाद पुलिस घटना की गंभीरता को देखते हुए इलाके में गश्त बढ़ा दी है। दोनों गुटों में झड़प की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं। वारदात के पीछे की वजह और आरोपियों की पहचान को लेकर पुलिस की जांच जारी है। मामले में पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
दूसरी ओर रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने दूसरे युवक का सिर फोड़ दिया। दरअसल, युवक अपने दोस्त के साथ बाहर गया हुआ था, मौका मिलते ही आरोपी ने उस पर हमला कर दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। युवक ने थाना पहुंचकर बताया कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने हाथों में कोई नुकीला हथियार से उसके सिर पर कई वार कर दिए।
मेट्रो सुरंग की वजह से गिरे थे मकान, निर्माण न होने से लोगों में आक्रोश






