
रास्ता पूछने के बहाने किशोरी का अपहरण, चलती कार में दो युवकों ने… चलती कार में बारी-बारी से दुष्कर्म के बाद किशोरी को रात करीब एक बजे गांव के बाहर छोड़कर दोनों फरार हो गए। बदहवास हालत में रोते घर पहुंची किशोरी ने पिता को आपबीती सुनाई।
[/box]जोधपुर। राजस्थान के सिरोही में रास्ता पूछने के बहाने एक किशोरी का उसके घर से अपहरण कर लिया गया और चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म कर छोड़ दिया गया। घटना दो जुलाई की रात की है। पीड़िता के पिता ने तीन जुलाई को सिरोही के पालड़ी एम थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों की पहचान कर ली गई है। दोनों के खिलाफ पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार रात करीब 11 बजे कार से पहुंचे दो युवकों ने घर का दरवाजा खटखटाया तो कक्षा नौ में पढ़ने वाली किशोरी ने दरवाजा खोला। रास्ता पूछने के बहाने युवकों ने उससे बात शुरू की। किशोरी कुछ बोलती, उससे पहले ही एक युवक ने उसका मुंह दबाया और उठाकर कार के अंदर डाल लिया। दूसरा कार भगा ले गया।
चलती कार में बारी-बारी से दुष्कर्म के बाद किशोरी को रात करीब एक बजे गांव के बाहर छोड़कर दोनों फरार हो गए। बदहवास हालत में रोते घर पहुंची किशोरी ने पिता को आपबीती सुनाई। इसके बाद पिता थाने पहुंचे। उधर, मामले को लेकर पूरे गांव में आक्रोश है। किशोरी के पिता ने आरोपित पक्ष द्वारा मामले को दबाने के लिए दबाव डालने का भी आरोप लगाया है।