
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
साफा बांधने का प्रशिक्षण शिविर 28 जून से… यह जानकारी पत्रकार एवं प्रशिक्षक मनोज बोहरा ने दी। प्रति वर्ष लगने वाले इस प्रशिक्षण शिविर से अब तक सैकड़ों छात्र – छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया हैं। #विशेष संवाददाता सुनील कुमार माथुर
[/box]जोधपुर। पुष्करणा सृजन सोसायटी एवं पुष्करणा चिंतन की ओर से तीन दिवसीय साफा बांधने का प्रशिक्षण शिविर 28 से 30 जून तक सुबह 7 से 8 बजे तक भूतनाथ मंदिर के पार्क मे आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी पत्रकार एवं प्रशिक्षक मनोज बोहरा ने दी। प्रति वर्ष लगने वाले इस प्रशिक्षण शिविर से अब तक सैकड़ों छात्र – छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया हैं।
https://devbhoomisamachaar.com/archives/40555