
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
गृहणियों की रसोई से टमाटर गायब… महिलाओं का कहना है कि राजनेता झूठे दावे कर चुनाव में वोट बटोर लेते है फिर जनता जनार्दन की कोई खबर लेना वाला व सुनने वाला नहीं है। #विशेष संवाददाता सुनील कुमार माथुर
[/box]
Government Advertisement...
जोधपुर। सूर्य नगरी जोधपुर की महिलाएं सब्जियों और खाध सामग्री के बढते दामों से काफी परेशान नजर आ रही है। चूंकि उनकी रसोई से टमाटर गायब हो गये। कल तक जो टमाटर 20 से 30 रूपये प्रति किलो के भाव बिक रहे थे। वे इस समय 80 रूपये किलों बिक रहे है।
भिंडी 140 से 150 रूपये किलों हो गई तो अदरक 180 से 200 रूपये प्रति किलो बिक रही है। बढती मंहगाई ने रसोई का बजट ही डगमगा दिया। महिलाओं का कहना है कि राजनेता झूठे दावे कर चुनाव में वोट बटोर लेते है फिर जनता जनार्दन की कोई खबर लेना वाला व सुनने वाला नहीं है।
https://devbhoomisamachaar.com/archives/40372








