
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
अक्षय कुमार की इस आदत से परेशान हैं ट्विंकल, अक्षय ने आगे कहा- ट्विंकल को पसंद नहीं कि मैं बहुत ज्यादा महंगे कपड़े पहनूं। जब हम एक साथ किसी इवेंट में साथ जाते हैं तो ट्विंकल चाहती हैं कि मैं ट्रैक पैट्स और टी-शर्ट में न जाऊं। हम दोनों अच्छी तरीके से तैयार होकर कार्यक्रम में जाएं।
[/box]
Government Advertisement...
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। अक्षय बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर हैं जिनके पास हमेशा ही एक साथ कई फिल्में होती है। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है। अक्षय कुमार वैसे तो फिल्मों के बॉस हैं, हालांकि घर की बॉस उनकी पत्नी ट्विंकल खान्ना है।
घर के सारे फैसले ट्विंकल ही लेती हैं। हालिए एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया है कि ट्विंकल उनके कपड़ों और स्टाइल को जज करती हैं। वहीं, डेट नाइट पर जाने से पहले अक्षय को ये बातें कहती हैं। अक्षय ने हाल ही में एचटी सिटी को दिए एक इंटरव्यू में बताया, “मुझे लगता है कि यह सभी पत्नियों का कर्तव्य है कि वे अपने पतियों की कपड़ों की पसंद की आलोचना करें, यही उन्हें खुश करती हैं।
हां, जब हम एक साथ किसी कार्यक्रम के लिए तैयार होते हैं तो वह निश्चित रूप से अपनी बात रखती हैं। मेरी अपनी बात है, उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या किया जाए मैं वैसा ही दिखता हूं, लेकिन जब हम साथ होते हैं, तो वह पसंद करती है कि मैं अपना भरोसेमंद ट्रैक पैंट और ट्रेनिंग टी-शर्ट न पहनूं, उसके जगह मैं व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम पहनूं। हालांकि, मैं उसे दोष नहीं दे सकता,”।
अक्षय ने आगे कहा- ट्विंकल को पसंद नहीं कि मैं बहुत ज्यादा महंगे कपड़े पहनूं। जब हम एक साथ किसी इवेंट में साथ जाते हैं तो ट्विंकल चाहती हैं कि मैं ट्रैक पैट्स और टी-शर्ट में न जाऊं। हम दोनों अच्छी तरीके से तैयार होकर कार्यक्रम में जाएं। मैं इस बात के लिए मैं उसको ब्लेम नहीं कर सकता हूं। ये उसकी बात सही है और मुझे ऐसा करना अच्छा लगता है।
https://devbhoomisamachaar.com/archives/38900








