
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
कविता : मानवता, सुख-सुविधाओं के पीछे दिन-रात मानव दौड़ रहा सदाचार और मानवता को दिन-ब-दिन भूल रहा। गैरों के दुःख-दर्द से मानव आज हो कितना दूर रहा आधुनिक इस परिवेश में… #सुनील कुमार, बहराइच, उत्तर प्रदेश
[/box]
भौतिकता की अंधी दौड़ में
देखो, मानव कैसे दौड़ रहा
गला काट प्रतिस्पर्धा में
मानवता को भूल रहा।
निज स्वार्थ में लीन मानव
लोकमंगल की कामना भूल रहा
लोभ-वासना के चक्कर में
मानवता को भूल रहा।
सुख-सुविधाओं के पीछे
दिन-रात मानव दौड़ रहा
सदाचार और मानवता को
दिन-ब-दिन भूल रहा।
गैरों के दुःख-दर्द से मानव
आज हो कितना दूर रहा
आधुनिक इस परिवेश में
मानवता को भूल रहा।









