
अर्जुन केशरी
गया, बिहार। यह गया जिला बाराचट्टी थाना अंतर्गत जयगीर पंचायत के गांव सोमिया कि है जहां छत से गिरने से एक व्यक्ति कि मौके पर हुई मौत। मिली जानकारी के मुताबिक शंभू मांझी अपने छत पर गए अचानक ना जाने क्या हुआ कि छत पर से नीचे गिर गए और मौके पर मौत हो गई।
आपको बता दें कि 2 वर्ष पहले इनकी पत्नी की मौत गंभीर बिमारी से हो गई थी। ये अपने 5 बच्चों को छोड़कर इस दुनिया से चले गए। अगले वर्ष अपने सबसे बड़ी बेटियां कि विवाह करने के लिए सोच रहे थे। अन्य बच्चे अभी नाबालिग है। इस घटना से पूरे परिवार बिखर गया है।
Government Advertisement...








