
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
इस मौके पर प्रतिष्ठान के संचालक जदयू नेता दीपक सिंह ने बताया की यहां हर तरह का दैनिक दिनचर्या में उपयोग होने वाली सारी वस्तुएं अच्छी गुणवत्ता व अच्छे मानक में उपलब्ध है और सभी वस्तुओं पर अतिरिक्त छूट की भी व्यवस्था है।
[/box]
Government Advertisement...
गया, बिहार। सोभ बाजार में द डेली सोप नाम का सुपर मार्केट का शुभारंभ बाराचट्टी विधानसभा की विधायिका ज्योति मांझी जी के द्वारा किया गया । इस मौके पर विधायक ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे बाजारों के खुल जाने से आम जनों को सामान की खरीदारी में काफी सहूलियत मिलेगी।
इस मौके पर प्रतिष्ठान के संचालक जदयू नेता दीपक सिंह ने बताया की यहां हर तरह का दैनिक दिनचर्या में उपयोग होने वाली सारी वस्तुएं अच्छी गुणवत्ता व अच्छे मानक में उपलब्ध है और सभी वस्तुओं पर अतिरिक्त छूट की भी व्यवस्था है।
शुभारंभ के अवसर पर शुभारंभ के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रामविलास शर्मा ,जदयू के वरिष्ठ नेता राजू रजक, जदयू नेता आलोप सिंह, डॉक्टर महेंद्र प्रसाद,अमित सिंह, सुजीत कुमार वर्मा, राजद नेता विनोद मांझी, नंदा सिंह ,पूर्व पंचायत समिति पूर्व पंचायत समिति उषा रानी सिंह,अभिषेक सिंह,धर्मेंद्र चंद्रवंशी, छोटू सिंह, मुन्ना सिंह, प्रतिष्ठान के सहसंचालक अमित कुमार समेत बड़ी संख्या में सामाजिक व राजनीतिक लोग उपस्थित रहे।








