
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
शाम को सुंदर कांड व भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में भक्तों ने भाग लिया । भजन संध्या में भक्त भजनों की शानदार प्रस्तुतियां सुनकर मंत्र मुग्ध हो गये। 24 जनवरी को सुबह 9 बजे से देव पूजन, एवं 25 जनवरी को प्रातः 9 बजे से मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ का आयोजन किया जायेगा।
[/box]
Government Advertisement...
जोधपुर। हितेश्वर महादेव मंदिर, शिव नगर, यू आई टी कालोनी, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुंआ, पालरोड में 25 जनवरी को पंचमुखी बालाजी ( अष्टधातु ) की मूर्ति, शिव परिवार, चामुण्डा माता एवं बजरंग बली की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ का आयोजन पंडित लालचंद शास्त्री खीचन के सानिध्य में किया जायेगा ।
इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया एवं प्रथम दिवस कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा में बडी संख्या में महिलाओं ने रंग बिरंगी पौशाके पहन कर कलश यात्रा में भाग लिया और मंगल गीत गाए जिससे समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया।
कलश यात्रा क्षेत्र के जिस जिस भाग से निकली वहां के लोगों ने कलश यात्रा को अपने-अपने मोबाइल में कैद कर लिया और समूचा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। महिलाओं ने कलश यात्रा के साथ ही साथ पूरे रास्ते कलश सिर पर लिए ढोल व थाली की थाप पर नृत्य भी करती रही।
शाम को सुंदर कांड व भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में भक्तों ने भाग लिया । भजन संध्या में भक्त भजनों की शानदार प्रस्तुतियां सुनकर मंत्र मुग्ध हो गये। 24 जनवरी को सुबह 9 बजे से देव पूजन, एवं 25 जनवरी को प्रातः 9 बजे से मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ का आयोजन किया जायेगा।








