
सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, बाइक चलाते समय अगर बृजेश कुमार ने हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि सिर पर चोट लगने की वजह से बृजेश के सिर से काफी खून बह गया और वह अचेत हो गया था।
[/box]गदरपुर। कार की टक्कर लगने के बाद दीवार से टकराकर गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शनिवार रात ग्राम रामजीवनपुर नंबर तीन निवासी बृजेश कुमार (26) बाइक पर गदरपुर से घर लौट रहे थे।
निरंकारी आश्रम के मोड़ के पास पहुंचा सामने से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में में बृजेश बाइक सहित दीवार से जा टकराए और सिर पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया।
परिजनों ने बृजेश को सीएचसी गदरपुर में दिखाया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रविवार को बृजेश का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
बृजेश कुमार का सात साल पहले ग्राम रामजीवनपुर नंबर तीन निवासी पूजा के साथ विवाह हुआ था। वह अपने पीछे पत्नी पूजा दो बेटे लवजीत, लवकांश और छह माह की बेटी अंशिका सहित परिजनों को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।
बाइक चलाते समय अगर बृजेश कुमार ने हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि सिर पर चोट लगने की वजह से बृजेश के सिर से काफी खून बह गया और वह अचेत हो गया था। बृजेश को एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।