
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का चम्पावत परिसर बनेगा ‘मॉडल परिसर’ : भट्ट, परिसर के नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि भविष्य में चम्पावत मील का पत्थर साबित होगा जो चम्पावत जैसे सीमांत क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा।उन्होंने कहा कि जल्द ही विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल बिष्ट परिसर का दौरा करेंगे।
[/box]सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चम्पावत परिसर को मॉडल परिसर के रूप में विकसित करने की कवायद तेजी से चल रही है।चम्पावत परिसर के सीमांकन को लेकर कॉलेज प्रशासन, राजस्व विभाग व समाज कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से परिसर का सीमांकन किया गया। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय चम्पावत के नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा चम्पावत परिसर को मॉडल परिसर के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई है।
परिसर में एशियन डेवलपमेन्ट बैंक की मदद से 7 करोड़ 18 लाख की लागत से एक महिला छात्रावास,पुरुष छात्रावास व आई टी लैब का निर्माण होगा।वही समाज कल्याण विभाग द्वारा 4 करोड़ 99 लाख पचास हजार की लागत से पुरुष छात्रावास व 4 करोड़ 99 लाख 80 हजार की लागत से महिला छात्रावास के निर्माण की कवायद चल रही है।
हैवान बाप ने बेटी के साथ की दरिंदगी, दो बार पहले भी कर चुका हैवानियत
नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट चम्पावत को मुख्यमंत्री जी की इच्छा के अनुरूप व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के साथ ही प्रोफेसनल कैंपस के रूप में विकसित करने के प्रयास में लगे है।अनेकों रोजगारपरक व वर्तमान आवश्यकतानुसार पाठ्यक्रमों के संचालन की दिशा में तेजी से विश्वविद्यालय प्रयासरत है।जिसका प्रस्ताव बना कर शासन को भेजा जा रहा है।
परिसर के नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि भविष्य में चम्पावत मील का पत्थर साबित होगा जो चम्पावत जैसे सीमांत क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा।उन्होंने कहा कि जल्द ही विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल बिष्ट परिसर का दौरा करेंगे। नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि परिसर के आसपास सरकारी भूमि अभी पर्याप्त मात्रा में है जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर उस भूमि को अधिग्रहण करवाने की मांग करेंगे।
हैवान बाप ने बेटी के साथ की दरिंदगी, दो बार पहले भी कर चुका हैवानियत
सीमांकन के लिए उन्होंने जिलाधिकारी नवनीत पांडेय जी का आभार व्यक्त किया।परिसर के सीमांकन में प्राचार्य प्रो चन्द्र राम, नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट, विश्वविद्यालय के व्यवसायिक पाठ्यक्रम निदेशक डॉ देवेंद्र बिष्ट, प्रो प्रणीता नन्द, जिला समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र सिंह सामन्त, प्रशासनिक अधिकारी निरंकार मिश्रा, डॉ जगदीपक जोशी, डॉ अनीता जोशी, डॉ बी पी ओली, डॉ के के पंत डॉ अशोक कुमार, डॉ पी डी पंत, डॉ सुनील कुमार,मनीष महर, छात्र संघ अध्यक्ष, चैकुनी बोहरा के प्रधान महेश महर, संजय रावत, राकड़ी फुलारा, पूर्व प्रधान,संगीता आर्या, राकड़ी फुलारा, वर्तमान प्रधान, ऋषभ कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) मुड़ियानी पट्टी क्षेत्र, प्रकाश नाथ, राजस्व निरिक्षक (कानूनगो) चम्पावत, मोहिनी, निर्मल व दीपक कुमार उपस्थित रहे।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।