
IIT का युद्ध : खिलाड़ियों के बीच कहासुनी… लात घूंसे और कुर्सियां चलीं, छात्राएं खुद को सुरक्षित करने के लिए वहां से भागती हुई नजर आईं। यह वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। हालांकि देवभूमि समाचार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
[/box]कानपुर। कानपुर आईआईटी में चल रही वार्षिक खेल प्रतियोगिता उद्घोष में हिस्सा लेने देशभर से 450 कॉलेजों के 2500 से अधिक छात्र-छात्राएं आए हैं। शनिवार को नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी नई दिल्ली और वाईएमसीए फरीदाबाद के बीच खेले जा रहे।
कबड्डी मुकाबले में मैच के अंकों को लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों के बीच तू तू -मैं मैं से शुरू हुआ बवाल बाद में मारपीट में बदल गया। इस बीच टीम के खिलाड़ियों ने वहीं पड़ी कुर्सियां उठाकर एक दूसरे पर फेंकना शुरू कर दिया।
छात्राएं खुद को सुरक्षित करने के लिए वहां से भागती हुई नजर आईं। यह वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। हालांकि देवभूमि समाचार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस संबंध में आईआईटी के जिम्मेदारों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
IIT Kanpur Fest takes wild turn as kabaddi players throw chairs and beat each other in below video😥😢😥😢👀👀👀#INDvsAUS #IsraelAtWar #AssemblyElections2023 #IITKapur #ElectionCommission #IndiaWithIsrael #FlipkartBigBillionDays #Flipkart pic.twitter.com/4BVobYktmK
— Salman Khan (@SalmanK53465481) October 9, 2023
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।