
गुस्साए ग्रामीणों ने डोभी चतरा मुख्य मार्ग को घंटों किया जाम…
अर्जुन केशरी
डोभी। डोभी गया: जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत कोठवारा के समीप बंसी मोड़ के पास एक जेसीबी ने महिला को कुचला जिसमें महिला की मौके पर हुई मौत। गुस्साए ग्रामीणों ने डोभी चतरा मुख्य मार्ग को घंटो किया जाम। जिससे आवागमन हुई बाधित। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक हरदवन निवासी जगेश्वर यादव के लगभग 60 वर्षीय पत्नी रतनी देवी जो अपने पोती के साथ कोठवारा बैंक से पैसे निकाल कर अपने घर की ओर आ रही थी।
Government Advertisement...
इसी दरमियान तेज रफ्तार से आ रहे जेसीबी ने महिला को कुचल डाला जिसे महिला को मौके पर मौत हो गई और साथ में लगभग 12 वर्षीय पोती झटका खाकर किनारे गीर पड़ी। ड्राइवर भागने में सफल रहा। इस घटना से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने सड़कों को जाम कर दिया जिससे घंटो तक आवागमन बाधित रही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटना की जायजा लेकर अग्रिम कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। गौर तलब है कि इस घटना से पूरे परिवार बिखर गया सभी रो रो कर बुरा हाल हो गया।







