
[box type=”success” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
शहरों में एटीएम से रकम उड़ाकर होते हैं रफूचक्कर, आरोपी ने बताया कि पहले एटीएम में छेड़छाड़ कर देते हैं, जिस वजह से तुरंत पैसा नहीं निकलता। फिर पिन कोड को जान लेते हैं और मदद के बहाने एटीएम कार्ड को बदल देते हैं। इसके बाद अन्य किसी एटीएम पर जाकर रुपये निकाल लेते हैं।
[/box]
Government Advertisement...
गोरखपुर। गोरखपुर में एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रकम निकालने के एक बदमाश को मंगलवार को एम्स पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके तीन साथी अभी फरार हैं। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह हरियाणा से कार से निकलते हैं और रास्ते में वारदात कर वहां से तुरंत निकल जाते हैं। दो-दो की संख्या में आरोपी टोली बनाकर वारदात को अंजाम देते हैं।
एक बाहर निगरानी करता है और साथी अंदर शातिराना तरीके से एटीएम कार्ड को बदल देता था। पुलिस ने आरोपी के पास से बदले गए दो एटीएम कार्ड भी बरामद किए। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरियाणा के हासी इलाके के बल्का नंबर तीन निवासी रवि के रूप में हुई है। एसओ मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजी की घटना सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी थी।
पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है। पूछताछ में पता चला कि उसके गिरोह में तीन अन्य आरोपी भी शामिल हैं। ये सभी हरियाणा से कार से आकर वारदात को अंजाम देते थे और फिर चले जाते थे। हरियाणा से आने के बाद दो-दो की संख्या में अलग-अलग हो जाते थे। बताया कि इनके पास अलग-अलग बैंक के एटीएम कार्ड होते हैं और फिर बुजुर्गों को टारगेट करते हैं। खासतौर पर सुनसान वाली जगह के एटीएम बूथ पर जाते हैं। वहां पर मदद के बहाने कार्ड बदलकर खाते से रकम खाली कर देते हैं।
आरोपी ने बताया कि पहले एटीएम में छेड़छाड़ कर देते हैं, जिस वजह से तुरंत पैसा नहीं निकलता। फिर पिन कोड को जान लेते हैं और मदद के बहाने एटीएम कार्ड को बदल देते हैं। इसके बाद अन्य किसी एटीएम पर जाकर रुपये निकाल लेते हैं। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने दो एटीएम कार्ड, 1870 रुपये, एक आधार कार्ड व एक मोबाइल फोन बरामद किया है। एसओ ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश जारी है।
हो चुकी हैं ये घटनाएं
- 26 सितंबर 2023 : रानीडीहा के महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर एक निवासी प्रमिला यादव का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाज 45 हजार रुपये निकाल लिए थे।
- 23 मार्च 2023 : एम्स इलाके में देवरिया जिले के खामपार बंगरवारी गांव निवासी व सिपाही पवन यादव का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाज 2.30 लाख रुपये निकाल लिए।
- 18 जून 2023 : चौरीचौरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत शत्रुध्नपुर के बनरहवा निवासी रमेश कुमार यादव का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाज ने खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए थे।
- 18 जून 2021 : पीपीगंज पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपये निकालने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया था। दो आरोपियों के पास से पुलिस ने एटीएम कार्ड और नकदी बरामद किया था।
ऐसे करें बचाव
- पासवर्ड यूनिक और कठिन हो। हर ऑनलाइन अकाउंट के लिए अलग पासवर्ड रखें।
- पासवर्ड में अपर केस, लोअर केस, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर का कंबीनेशन रखें।
- 45 दिन में अपना पासवर्ड जरूर बदल दें।
- कस्टमर केयर का नंबर कभी भी 10 अंकों का नहीं होता है।
- संभव हो तो बैंक या दूसरे व्यक्ति को जानकारी के लिए देने के लिए अलग नंबर रखें, इससे सार्वजनिक ना करें।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।








