
[box type=”success” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
20 राज्यों में छह करोड़ की साइबर ठगी करने वाला गिरफ्तार, जांच में पता चला कि संजीव पहले व्यापारी था। रातोंरात अमीर बनने के लिए उसने साइबर ठगी शुरू कर दी। उसने कई फर्जी खाते खोले व ठगी की धनराशि इन खातों में ट्रांसफर कर दी।
[/box]
Government Advertisement...
देहरादून। उत्तराखंड सहित 20 राज्यों में साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपित को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ का दावा है कि आरोपित को 20 राज्यों की पुलिस तलाश रही थी। उसने एक महीने में ही करीब छह करोड़ रुपये की रकम लोगों को अलग-अलग तरीके से जाल में फंसाकर ठग ली।
एसटीएफ के अनुसार आरोपित ठगी की रकम हवाला के माध्यम से विदेश भेजता था, ऐसे में अब उसके अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन को खंगाला जा रहा है। एसएसपी (एसटीएफ) आयुष अग्रवाल ने शुक्रवार को आरोपित की गिरफ्तारी का राजफाश करते हुए बताया कि एक महिला ने जुलाई माह में राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके मोबाइल पर वाट्सएप कॉल के माध्यम से एक अज्ञात व्यक्ति ने संपर्क किया।
उसने खुद को मल्टीनेशनल कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए महिला को पार्ट टाइम नौकरी का झांसा दिया। महिला उसके झांसे में आ गई व आरोपित ने महिला को को यूट्यूब व इंस्टाग्राम के लिंक भेजकर उन्हें लाइक व सब्सक्राइब करने का टास्क दिया और इसी बीच महिला के बैंक खाते से अलग-अलग बार में कुल 48 लाख रुपये निकाल लिए। राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच साइबर थाना को स्थानांतरित कर दी गई।
एसटीएफ ने मोबाइल नंबर व खातों की जांच की तो कड़ी दिल्ली से जुड़ी मिली। निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला व दारोगा राहुल कापड़ी की टीम दिल्ली रवाना की गई। महिला के खाते से जिन बैंक खातों में साइबर ठग ने रकम भेजी थी, वह सभी खाते फर्जी पहचान-पत्र पर खोले गए थे। इनमें एक खाता संजीव मल्होत्रा निवासी रमेश नगर, थाना कीर्तिनगर (नई दिल्ली) का पाया गया, जिसे एसटीएफ ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित से घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल व कई आधार कार्ड बरामद किए गए। एसएसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि संजीव मल्होत्रा ने केवल एक महीने में करीब छह करोड़ रुपये की ठगी की है। एसटीएफ के अनुसार साइबर ठग संजीव मल्होत्रा ने अब तक 20 राज्यों में साइबर ठगी की 46 घटनाओं को अंजाम दिया है।
उत्तराखंड समेत आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडू, पंजाब, झारखंड, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल, बंगाल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उसने लोगों को विभिन्न तरीकों से झांसे में लेकर उनके खातों से धनराशि निकाल ली।
जांच में पता चला कि संजीव पहले व्यापारी था। रातोंरात अमीर बनने के लिए उसने साइबर ठगी शुरू कर दी। उसने कई फर्जी खाते खोले व ठगी की धनराशि इन खातों में ट्रांसफर कर दी।
[videopress UU3EbF5E]
शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर महिला से 10 लाख की धोखाधड़ी
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
साड़ी चुराने का आरोप, सिक्योरिटी गार्ड ने पड़ोसी को गोली मारी





