
[box type=”success” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
करन माहरा के वायरल वीडियो पर गरमाई राजनीति, नोटिस जारी… इस संबंध में कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष नवप्रभात ने प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह को नोटिस जारी किया है। उन्हें दो अगस्त सुबह 11 बजे अनुशासन समिति के सामने पेश होकर अपनी बात रखने को कहा गया है।
[/box]
Government Advertisement...
देहरादून। कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का एक वीडियो वायरल करने के मामले में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कांग्रेस नेताओं ने इस पर चुप्पी साधी हुई है, लेकिन शाह ने खुद यह बात स्वीकार की है कि उन्हें किसी दूसरे माध्यम से नोटिस मिला है, वह बुधवार को सुबह अनुशासन समिति के सम्मुख प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखेंगे।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा गढ़वाल के लोगों पर कुछ सवाल खडे कर रहे हैं। इससे मंगलवार को अचानक सियासत गरमा गई। भाजपा ने इसे गढ़वाल के लोगाें के स्वाभिमान से जोड़ते हुए माहरा से माफी मांगने की मांग कर दी। जबकि माहरा इस वीडियो को एडिटेड बता रहे हैं।
उन्होंने कहा कि किसी ने गलत मंशा से वीडियो से छेडछाड़ की है। उन्होंने तो गढ़वाल के वीरों के बारे में बातें कही हैं। किसी ने छोटे से क्लिप को काटकर उसमें ऐसा दिखाया है कि वह कोई गलत बात कह रहे हैं।
उन्होंने इस संबंध में दो वीडियो (असली और एडिटेड) जारी किए हैं। उन्होंने इस मामले में प्रदेश महामंत्री शाह को नोटिस दिए जाने के बारे में अनभिज्ञता जताई, कहा कि यदि किसी ने गलत किया है तो कार्रवाई होनी चाहिए।
इस संबंध में कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष नवप्रभात ने प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह को नोटिस जारी किया है। उन्हें दो अगस्त सुबह 11 बजे अनुशासन समिति के सामने पेश होकर अपनी बात रखने को कहा गया है।
करन माहरा के वायरल वीडियो पर गरमाई राजनीति, नोटिस जारीhttps://t.co/27qbGHHsuZ pic.twitter.com/oZlhsExtU9
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) July 26, 2023
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।







