
फन्गुनिया ग्राम से बरामद हुयी डोडा और अफीम, इस साल भी नारकोटिक्स खेती करने वाले तथा धंधा करने वाले तस्करों पर कड़ी नजर रखा जा रहा है और सशस्त्र सीमा बल नक्सली अभियान… चन्दन कुमार, गया (बिहार)
गया (बिहार)l सशस्त्र सीमा बल 29वी वाहिनी कमांडेंट श्री एच.के गुप्ता के निर्देशानुसार इ कंपनी बीबीपेसरा और बाराचट्टी पुलिस संयुक्त अभियान के लिए सूचना के आधार पर फन्गुनिया , हरनाई, पिपराही गांव के लिए निकली हुई थी l
इसी क्रम में सशस्त्र बल को देखकर फन्गुनिया गांव के नजदीक पहुंचने पर कुछ लोग जंगल की ओर भागते हुए दिखेl सशस्त्र बल के द्वारा उस एरिया को सर्च किया गया तो झाड़ियों में छुपा कर रखे गए कूल 355 किलोग्राम डोडा जो कि 24 प्लास्टिक बोरियों में तथा स्टील की कंटेनर में 3.5 किलोग्राम तरल अफीम, और 1 प्लास्टिक बोरि में गांजा 9 किलो ग्राम पाया गयाl
जिसे संयुक्त दल द्वारा जप्त कर लिया गयाl एसएसबी बीबीपेसरा के कंपनी कमांडर असिस्टेंट कमांडेंट श्री रामवीर कुमार बताया कि सन 2022 में सीसियतरी गांव में भारी मात्रा में अफीम, डोडा को तस्करी को रोकने के लिए 29वी वाहिनी एसएसबी टीम कामयाबी हासिल किया था l
Government Advertisement...
इस साल भी नारकोटिक्स खेती करने वाले तथा धंधा करने वाले तस्करों पर कड़ी नजर रखा जा रहा है और सशस्त्र सीमा बल नक्सली अभियान के साथ-साथ नकली भारतीय मुद्रा और नारकोटिक्स पदार्थ को रोकथाम के लिए हरदम प्रयासरत रहती है l
फन्गुनिया ग्राम से बरामद हुयी डोडा और अफीमhttps://t.co/iMv30PL8qF pic.twitter.com/MQsSyRnfaK
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) March 29, 2023
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।






