8 जून विशेष; बाल कविता : गुनगुन रानी, सबकी प्यारी

8 जून विशेष; बाल कविता : गुनगुन रानी, सबकी प्यारी… चूंकि गुनगुन रानी तुम दैवीय शक्ति हो तभी तो दादा पोती का जन्म दिन एक साथ 8 जून को आता हैं यह कोई साधारण बात नही है अपितु एक दैवीय चमत्कार हैं जिसे नकारा नहीं जा सकता गुनगुन रानी सबकी प्यारी #सुनील कुमार माथुर, जोधपुर, राजस्थान
कहते हैं कि धरती पर जब जब
पाप बढता हैं तब तब कोई
अवतार जन्म लेता है और
राष्ट्र विरोधी ताकतों का विनाश कर
वह अवतार कहलाता है
पत्रकार राजशेखर भट्ट के घर पर
अनिका भट्ट का जन्म
एक अवतार के रूप में हुआ
अनिका भट्ट को घर परिवार में
सभी प्यार से गुनगुन बुलाते है
अपने दादा पत्रकार व शिक्षक
स्व 0 चन्द्र शेखर भट्ट के
जन्म दिन पर 8 जून 2023 को
अनिका का जन्म होना
किसी दैवीय चमत्कार से कम नहीं है
इसी के साथ यह दिन यादगार दिन बन गया
एक ही घर में एक ही दिन
दादा पोती का जन्म दिन आना
कोई मामूली सी बात नहीं है
कोई इसे मानें या न मानें
लेकिन गुनगुन ने साबित कर दिखाया
दादा पोती का जन्म दिन एक साथ आना
एक अनोखा व अनूठा संयोग ही है
यह इस परिवार पर प्रभु की
असीम कृपा ही है
यह स्व 0 चन्द्र शेखर भट्ट जी के
पुण्य कर्मो का ही प्रताप है
यह एक दैवीय चमत्कार ही है
पत्रकार राजशेखर भट्ट के परिवार में
जन्म लेकर गुनगुन रानी
तुमने संगीत की मधुर धुन बजवा दी
पिता संगीत प्रेमी है और
माता प्यार लुटाने वाली मिली है
गुनगुन रानी, सबकी प्यारी
तेरे आगमन से भट्ट परिवार में
अपार खुशियां छा गई
तेरे नन्हें नन्हें पांवों में
जब पायल की आवाज आती है
तब समूचा आंगन संगीतमय हो जाता है
मम्मी-पापा का ढेर सारा
लाड दुलार पाकर तुमने
आज अपने जीवन का
एक वर्ष हंसते, खेलते और
मुस्कुराते हुए पूरा कर लिया
पढ लिखकर परिवार, समाज और
राष्ट्र का मान सम्मान बढाना
तुम पर ईश्वर का आशीर्वाद है और
यह आशीर्वाद सदा बना रहेगा
चूंकि
गुनगुन रानी तुम दैवीय शक्ति हो
तभी तो दादा पोती का जन्म दिन
एक साथ 8 जून को आता हैं
यह कोई साधारण बात नही है
अपितु
एक दैवीय चमत्कार हैं
जिसे नकारा नहीं जा सकता
गुनगुन रानी सबकी प्यारी
कराटे और सेल्फ डिफेंस के जरिए
तुम राष्ट्र विरोधी ताकतों का विनाश करोगी
ऐसी मैं तुम से आशा करता हूं
तुम्हारे जन्म दिन पर
इस कलमकार की ओर से
बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
8 जून विशेष : दबंग छवि वाले और पत्रकारों के हितैषी ‘स्व चन्द्र शेखर भट्ट’